Wednesday, 3 February 2016

कुछ उपयोगी लाभकारी प्रयोग













कुछ उपयोगी लाभकारी प्रयोग

१).उपाय:- मुनक्के ४-५ नग पानी में भिगोकर खाने से चक्कर आने बंद हो जाते हें | 

२).उपाय:- एक लोंग फूलदार पीसकर गरम पानी से फंकी ले | इस प्रकार तीन बार लेने से सामान्य ज्वर दूर हो जाएगा | 

३).उपाय:- शहद को रुई में ख़ूब भिगोकर उसे फोड़े पर बाँध देना चाहिए | इस प्रयोग से उठते फोड़े बेठ जाएगा | 

४).उपाय:- कटे स्थान पर हल्दी भर दे | रक्त बहना बंद हो जाता हें | 

५).उपाय:- एक ग्राम जीरा प्रतिदिन खिलाने से मिटटी खाने की लत बच्चे की छुट जाती हें | बहुत छोटे बच्चे के लिए यह उपाय न करे | 

६).उपाय:-चोट लगने पर यदि खून अधिक बहें तो बर्फ मले | खून तुरंत रुक जाएगा | 

७).उपाय:- बार - बार उल्टी पर बर्फ चूसने से उल्टी होना बंद हो जाती हें | हेजे की उल्टी में भी यह प्रयोग लाभकारी हें |

८).उपाय:-दही में चावल का आटा मिलाकर मुहांसों पर लगाये तो मुहांसे काफी जल्द ठीक हो जाते हें | 

९).उपाय:- केले के गुदे को जले स्थान पर लगाने से जलन मिटती हें व फफोले भी नहीं पडेगे | 

१०).उपाय:-एक चम्मच ( tea- spoon ) शहद में लहसुन का रस मिलाकर चाटने से दांतों की सडन व इससे उत्पन्न बदबू दूर हो जाती हें | 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.