Wednesday, 3 February 2016

पादहस्तासन




















जिस किसीको भी पतली कमर की चाह है वह पादहस्तासन करे इससे मोटापा भी शीघ्र कम होता है

विधि
जमीन पर खड़े हो जाइए। दोनों पैरों को आपस मे मिला दीजिए। फिर दोनों हाथों के पंजों को खोल कर पूरे शरीर को ऊपर की ओर खींचिए और सामने की ओर से अपने दोनों हाथों को पैरों के पास लाकर जमीन को छूएं। हथेलियों से जमीन को पकड़िए और इसी स्थिति मे रहते हुए सिर को घुटनों से लगाइए।

लाभ:
इस आसन से कमर पतली और छाती चौड़ी होती है।
कद की लम्बाई बढ़ती है।
कन्धे से सम्बन्धित रोग दूर हो जाते हैं।
मोटापा दूर होता है।

नोट: इस आसन को अभ्यास करते हुए कमर से पैर तक का भाग मुड़ना नहीं चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.