Thursday 25 February 2016

चेहरे की झाइयाँ दूर करे - Relieve-Facial Finelines



















चेहरे की झाइयाँ दूर करे - Relieve-Facial Finelines

झाइयाँ(Finelines) अक्सर बढ़ती उम्र(Age) के साथ बढ़ती जाती हैं जो देखने में अच्छी नहीं लगती हैं तेज धूप के कारण और शारीरिक स्वास्थ्य(Physical Health) ठीक न होने के कारण भी चेहरे पर झाइयाँ पड़ जाती हैं झाइयों की समस्या से घरेलू उपचार द्वारा आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है-

1- जिन लोगो को रात को नींद नही आती है या देर चिंता के कारण नींद नहीं आती है उनके चेहरे पर झाइयाँ पड़ जाती हैं जिन्हें दूर करने के लिए रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धोएँ उसके बाद एक चम्मच मलाई में तीन या चार बादाम पीसकर दोनों का मिश्रण बना लें फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और सो जाएँ- प्रातः उठकर बेसन से चेहरे को धो लें सच मानिए इस प्रयोग से आपको आश्चर्यजनक लाभ होगा-

2- एक चम्मच दुध की ठंडी मलाई में नींबु के रस(lemon juice) की चार पाँच बूंदें मिलाकर झुर्रियाँ पर सोते समय अच्छी तरह मलें फिर गुनगुने पानी से चेहरा अच्छी तरह धोएं और बाद में तौलिए से रगड-पोंछकर सुखा लें इसके बाद दूध की मलाई(Milk cream) दोनों हथेलियों से तब तक मलते रहें जब तक कि मलाई घुलकर त्वचा में रम न जाए आधा घण्टे बाद पानी से धो डालें परन्तु साबुन या शम्पू का प्रयोग न करें- रोज 15-20 दिन तक नियमित प्रयोग से झुर्रियाँ दुर होती हैं तथा चेहरे के काले दाग मिट जाते हैं-

3- खरबूज के बीज(Melon seeds) व छिलकों को थोड़ा पानी मिलाकर बारीक पीस लें और आप इस लेप को चेहरे पर 15 मिनिट तक लगा रहने दें फिर पानी से चेहरा धो लें इस पैक को रोजाना चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे की झाइयाँ दूर होंगी-

4- चेहरे की झाइयाँ दूर करने के लिए आप आधा नीबू व आधा चम्मच हल्दी और दो चम्मच बेसन लें अब इन चीजों को आपस में अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट-सा बना लें अब इस मिश्रण का मास्क चेहरे पर दिन में तीन या चार बार लगाए- झाइयाँ समाप्त हो जाएँगी और आपका चेहरा भी निखर जाएगा-

5- जौ का आटा(Barley flour) और शहद का गाढ़ा पेस्ट बनाकर चेहरे, गले, हाथ पर लगायें- थोड़ा सूख जाने के बाद इस पेस्ट के उपर दही का लेप लगायें- लगभग 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा, गला, हाथ साफ कर लें- ऐसा करने से चेहरे, गला, हाथ पर जो दाग होते हे वह साफ हो जाते है एवं चेहरे पर झुरियां भी नहीं पड़ेगी-

6- आधी कटोरी उड़द की दाल(Urad Dal) के पावडर में दो चम्मच गुलाबजल तथा एक चम्मच ग्लिसरीन व दो चम्मच बादाम रोगन मिलाकर इस लेप को चेहरे पर कुछ देर लगाकर रखें फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें-

7- सफेद जीरा, काला जीरा, सरसों और काला तिल बराबर मात्रा में लेकर गाय के दूध में पीसकर उबटन(Rouge) करने से झाइयाँ और चेहरे के दाग दूर हो जाते हैं चेहरा खिल उठता है-

8- दिन में एक गिलास गाजर का रस(Carrot juice) बिना नमक-मिर्च मिलाए पिएँ, इससे चेहरा तो सुर्ख सफेद होगा ही, साथ ही झाइयाँ भी समाप्त हो जाएँगी-

9- बरगद का दूध(Banyan milk) चेहरे पर प्रतिदिन मलें और बीस मिनट बाद ठंडे पानी से धो डालें बरगद के दूध में बहुत शक्ति व शीतलता होती है- इससे एक सप्ताह में आपकी छाइयाँ समाप्त हो जाएँगी- बस ध्यान रहे ये दूध बालों में न लगने पाए-

10- गुनगुने पानी मे थोडा सा शुद्ध चने का बेसन को घोल कर पेस्ट सा बना लें इसे चेहरे के त्चचा पर मल कर त्चचा साफ कर लें अब एक चम्मच शहद नीचे से उपर की तरफ लगाए तथा आधे घंटे बाद चेहरे व शहद लगे अन्य भागों को धो दें यह प्रयोग लगातार 6 -7 सप्ताहह करते रहने से बढती उम्र के कारण उत्पन्न झूर्रियों दूर होती है-

11- पके हुए पपीते का एक टुकडा काटकर चेहरे पर घिसें या गूदा मसलकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद स्नान कर लें- कुछ दिन लगातार ऐसा करने से चेहरे की झुर्रियाँ, धब्बे, दूर होते हैं, मैल नष्ट होता है व मुहाँसे मिटकर चेहरे की रंगत निखरती है-

12- दो चमम्च मुलतानी मिट्टी- दो चमम्च चने का बेसन तथा गुलाबजल मिला लें अब पेस्ट को गले-चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर 30 मिनट लगा रहने दें और सूखने के बाद इसे धो लें ऐसा कर ने से चहरे के रोम कूप खुलते है जिससे चेहरा स्वस्थ्य और सुंदर होता है-

13- चेहरे की झाइयाँ, काले दाग, कील मुहासे आदि को भी तुलसी का उपयोग करके समाप्त किया जा सकता है इसके लिए तांबे का एक बर्तन लें इस बर्तन में नींबू का रस भरकर एक दिन के लिए रख दें एक दिन बाद नींबू रस की मात्रा के समान तुलसी का रस और काली कसौंदी का रस डालकर धूप में रख दें जब यह गाढ़ा हो जाए तब इसे चेहरे पर लगा लें इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे की झाइयाँ, कील मुहांसे, काले दाग आदि नष्ट हो जायेंगे और आपका चेहरा निखरने लगेगा

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.