Thursday 25 February 2016

डेंगू से बचाव के लिए अपनाएं ये आसान उपाय!













डेंगू से बचाव के लिए अपनाएं ये आसान उपाय!

डेंगू बुखार के लक्षण मच्छर काटने के 7-8 दिन बाद दिखाई देते है| किसी को बुखार व चकते निकल आते है, तो किसी को उलटी और बुखार होता है| ये सभीलक्षण सामान्य फ्लू के भी है, तो ऐसे लक्षण होने पर आप यही ना समझे की आपको डेंगू हुआ है| 

लक्षण:

सर दर्द
तीव्र बुखार
जोड़ो में दर्द
उलटी/दस्त
पुरे शरीर में दर्द
आँखों में दर्द
शरीर के कुछ हिस्सों पर लाल लाल चकते निकल आना
कई बार नाक से खून आता है|

उपचार:

डेंगू के उपचार का कोई specific Treatment नहीं है| यह एक तरह का वायरल है जिसके लिए कोई विशेष दवा या वेकसीन नहीं बनी है|
डेंगू बुखार में खून की कमी हो जाती है, जिससे व्यक्ति की मौत हो जाती है|
डेंगू के मरीज को पपीते के पत्तों का रस पिलाना चाहिए इससे खून की कमी पूरी होती है|
१. अनार जूस
२. गेहूं घास का रस
३.पपीते के पत्तो का रस
४,नीम गिलोय सत्व
इन सब का जूस और रस दिन में देते रहे |
— गिलोय घनवटी २-२ गोली दिन में ३ बार देवे |
— रोगी बार बार उलटी करे तो सेव का रस में निम्बू डाल कर पिलाये जिस से उलटी बंद हो जाएगी |
— बुखार से पहले ही अगर महासुदर्शन चूर्ण एक चमच दिन में २ बार और अमृतारिष्ट २-२ चमच पानी के साथ लेना अच्छा रहता है जिस से डेंगू का प्रभाव नहीं होगा |


Source: desigharelunuskheinhindi

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.