Thursday 25 February 2016

खुजली हो या दांत का दर्द ~ हींग है हमदर्द














खुजली हो या दांत का दर्द ~ हींग है हमदर्द

सब्जी व दाल में तड़का लगा कर उनका स्वाद बढ़ाने वाली हींग कई बीमारियों के लिए फायदेमंद मानी जाती है !

खाज - खुजली से लेकर पेट संबंधी सभी परेशानियों का अंत कर देती है - हींग !

* त्वचा संबंधी रोग :-
दाद - खाज - खुजली या अन्य त्वचा संबंधी परेशानी होने पर हींग को पानी में घिसकर उस स्थान पर लगाएं !

* दांत में कीड़ा :-
दांत में कीड़ा लगने पर हींग का छोटा टुकड़ा सोते वक्त दांत में दबाकर सोएं !
इसे पानी में उबालकर कुल्ला करने से दांतों के दर्द में लाभ होता है !

* पेट संबंधी परेशानी :-

इसमें मौजूद एंटी - इन्फ्लेमेट्री व एंटीऑक्सीडेंट्स पेट संबंधी परेशानियों जैसे अपच - एसिडिटी आदि में सहायक हैं !

एसिडिटी होने पर थोड़ी हींग को अजवाइन व काले नमक के साथ लेने से लाभ होता है !

वहीं इसे पानी में घिसकर नाभि के आसपास लगाने से भी आराम मिलता है !

* खांसी में फायदेमंद :-
चुटकीभर हींग अदरक व शहद के साथ खाने से खांसी दूर होती है !

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.