गुड़हल के उपयोग:
1. शरीर में खून की कमी हो तो १-१ चमच गुड़हल के सूखे फूल का चूर्ण १ कप गाय के दूध के साथ सुबह शाम सेवन करने से २ महीने में खून की कमी दूर हो जाती है और शरीर में ताकद आती है।
2.महिला को प्रदर रोग हो तो सफ़ेद कलर के गुड़हल के ४-५ कलियों को घी में तलकर ७ दिन तक सुबह शाम चीनी के साथ खाने से और गाय का दूध पिने से प्रदर रोग ठीक हो जाता है।
3. बाल बहोत ही झड़ रहे हो तो लाल गुड़हल की ४-५ कलिया चीनी के साथ खाने से बालो का झड़ना रुक जाता है।
4. देसी गाय के गोमूत्र में लाल गुड़हल के फूलो को पीसकर बालो की जड़ो तक लगाने से बाल बढ़ जाते है और गंजापन दूर हो जाता है।
5.गुड़हलु के फूलो का रस निकालकर बालो को लगाने से बाल बढ़ाते है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.