Sunday, 14 February 2016

यूरिक एसिड















क्या हैं यूरिक एसिड।

शरीर में यूरिक एसिड प्‍यूरिन के टूटने से बनता है। जब हमारे शरीर के सेल्स टूटते हैं और नवनिर्मित होते हैं तो इनमे पाया जाने वाला प्यूरीन भी टूटता हैं। प्यूरीन के टूटने पर केमिकल रिएक्शन होता हैं जिस से यूरिक एसिड बनता हैं। यह ब्‍लड के माध्‍यम से बहता हुआ किडनी तक पहुंचता है। और यूरीन के रूप में शरीर के बाहर निकल जाता है।

यूरिक एसिड शरीर के लिए कितना उपयोगी।

यूरिक एसिड हमारे शरीर में एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता हैं जो हमारी रक्त वाहिकाओं के अंदरुनी हिस्से को होने वाले नुक्सान से बचाता हैं। इसलिए यूरिक एसिड की लगातार आपूर्ति हमारी रक्त वाहिकाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

यूरिक एसिड बढ़ जाए तो।

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाए तो ये हमारे टेंडन में, जोड़ो में, किडनी में, और शरीर के अन्य भागो में संचित होते रहते हैं। जो आगे चल कर जोड़ो के दर्द, वातरोग, गठिया, संधिवात को जन्म देते हैं।

यूरिक एसिड बढ़ने के कारण।

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे किडनी का सही काम ना करना। किडनी हमारे शरीर में मौजूद पूरी गंदगी और फ़ालतू पदार्थो को शरीर से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण कार्य करती हैं। अत: किडनी का सही काम ना करना ये भी एक कारण हैं शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने का। सेल्स का ज़्यादा टूटना - शरीर में सेल्स का ज़्यादा टूटना भी इसकी एक वजह हो सकती हैं।

बढे हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए सर्वप्रथम ज़रूरी हैं के हमारी किडनी सही से काम करे, किडनी को ठीक करने के लिए आप नियमित योग और प्राणायाम करे। और साथ में हमारे इस लिंक से जा कर किडनी से सम्बंधित अन्य डिटेल पढ़े और जीवन में धारण करे।

यूरिक एसिड से बचने के लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रयोग।

दवा कितनी उपयोगी।
अगर दवा के माध्यम से इसको शरीर से बाहर निकाले तो शरीर में ज़रूरी यूरिक एसिड भी शरीर से बाहर निकल जाता हैं जिस से हमारी रक्त वाहिकाएं और कमज़ोर हो जाती हैं और इनमे नुक्सान होने के चांस ज़्यादा बढ़ जाते हैं। इसलिए बेहतर होगा के आप इसको प्रकृति तरीको से ही बाहर निकाले।

हम आपको एक प्राकृतिक तरीका बता रहे हैं। इसके इलावा अन्य घरेलु उपचार आप नीचे दिए गए लिंक से जा कर पढ़ सकते हैं।

एक कच्चा हरा पपीता अंदाजा एक किलो तक के वजन का ले कर अच्छी तरह धो लें। फिर छिलके समेत उसके छोटे छोटे पीस काट लें।फिर किसी पतीले में डाल कर इस में तीन किलो पानी मिला दें और इस में पांच पैकेट ग्रीन टी (या किसी कपड़े में बांधकर दो बड़े चम्मच ग्रीन टी) के डाल कर 15 मिनट तक चाय की तरह उबालकर इसे छान लें।

अंदाजा 5 से 6 गिलास के बीच में ये दवा बन जाएगी। पूरा दिन यही पानी पीना है। 14 दिन लगातार पीने से यूरिक एसिड में आश्चर्यजनक लाभ होता हैं। 14 दिन लगातार प्रयोग करने के बाद जब टेस्ट वगैरह नार्मल हो जाएं तो बाद में 7 दिन में एक बार प्रयोग करने से यूरिक एसिड की समस्या नहीं होगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.