Tuesday, 2 February 2016

गठिया रोग का ईलाज














गठिया रोग का ईलाज :
••••••••••••••••••••••••
सौंठ + गीलोय को समभाग लेकर चूरन बनाकर ३-३ ग्राम की माञा गरम पानी के साथ सेवन करे.

गंधक ( साबूत )१० + पीली हरड१० + बहेडा १० + ऐरंडी का तैल १० ग्राम मे मीला दै. 
रोज १० ग्राम की माञा मे सेवन करे. १० दिन मे रोग शांत हो जायेगा.

ईन्दायण की जड + शुद्ध कूचला + कालीमीचँ को समभाग लेकर कूटकर चूरन बना ले. ऐवं शहद के साथ मिक्स करके चने के आकार की गोलीया बना ले. ऐक गोली राञि मे सोते समय ताजा पानी के साथ ले. 
गठिया ऐवं वा़यु के ददँ के लिऐ यह सवौँतम उपचार है.

गुग्गुल 80 ग्राम + पूराना गुड 100 ग्राम + की माञा मे मीलाकर सुबह -शाम 3-3 ग्राम की माञा मे 30 दिनो तक लेने से रोग ठिक हो जाता है.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.