Sunday, 14 February 2016










कई बार बढ़ती उम्र के साथ कई जगह शरीर पर कई तरह के मस्से निकल आते हैं।
आज हम आपको इनका ही इलाज बता रहे हैं। मगर ये घरेलु नुस्खा थोड़ा सावधानी से करने वाला है। इसलिए मैच्योर इंसान की देख रेख में करें।
चुना 1 रुपये का पान वाले से ले ! थोडा सा कपडे धोने का सोडा ले! मस्से की साईज के हिसाब से सम मात्रा मे चुना व सोडे को मिलाए, यदि सुखा रहे तो एक-दो बुंद पानी मिला कर गिला करे जिससे मस्से के उपर लग सके !
माचिस की तिल्ली की सहायता से लगाये ! ये ध्यान रहे की चुना मस्से के उपर ही लगे,चमडी पर जरा भी ना लगे !
चुना सुखने के बाद स्वत निकल जायेगा ! मस्सा चाहे गाल पर हो या नाक या आख पर एक बार के उपयोग मात्र से निकल जायेगा यदि नही निकले तो दोबारा दो तीन दिन बाद दोहराये!
इसको लगाना बहुत ध्यानपूर्वक हैं। इस से त्वचा को नुक्सान भी हो सकता हैं। 
पहले ऐसी जगह ये प्रयोग करें जो प्रत्यक्ष दिखाई ना दें। सीधे चेहरे पर प्रयोग ना करें। अगर करें तो बहुत सावधानी के साथ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.