Saturday 15 August 2015

लौकी के छिलके से मिल सकता है बवासीर और दांत दर्द से आराम













लौकी के छिलके से मिल सकता है बवासीर और दांत दर्द से आराम

आमतौर पर हम लौकी का प्रयोग सब्जी के रूप में ही करते हैं। सब्जी बनाते वक्त हम लौकी को छिल कर उसके छिलके को फेंक देते हैं पर क्या आपको मालूम है कि लौकी के छिलके से आप खूबसूरत चेहरा पा सकती हैं। आज हम आपको लौकी के छिलकों के कुछ ऐसे ही फायदे..

त्वचा को निखारता है
लौकी के ताजा छिलके को पीसकर चेहरे पर लेप करने से त्वचा में निखार आता है व पिंपल्स भी दूर होते हैं।

तलवों की जलन
कई बार हमारे तलवों में जलन होने लगती है इस पर लौकी को काटकर पैर के तलवों पर मलने से पैर की गर्मी व जलन दूर होती है।

पेट-रोग होता है दूर
लौकी को धीमी आंच में भूनकर भुर्ता बना लें, इसका रस निचोड़कर मिश्री मिलाकर पीने से लिवर व पेट के रोगों में लाभ होगा। इसके अलावा अगर आपको दस्त हो रहा है तो उबली हुई लौकी का रायता खाने से आपको आराम मिल सकता है।

दांत दर्द व बवासीर में भी है फायदेमंद
दांतदर्द होने पर 75 ग्राम लौकी व 20 ग्राम लहसुन पीसकर एक लीटर पानी में उबालें। जब पानी आधा हो जाए तो छानकर कुल्ला करें। इससे आराम मिलेगा। इसके अलावा बवासीर की परेशानी से जूझ रहे लोग इसके छिलके को छाया में सुखाकर इसक पाउडर बनाकर रोजाना सुबह-शाम एक चम्मच पाउडर ठंडे पानी से लेने पर काफी आराम मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.