चेहरे पर बाल महिलाओं को ज्यादातर परेशान करता है। और उन्हे लगता है की वे बदसूरत, अनफेमिनाइन(स्त्री की तरह नही लगना) लग रही है वे चिंतित होती है और अपना आत्मविश्वास खो देती हैं | शरीर के हर भाग मे बाल होते ही है लेकिन समस्या तब बढ़ जाती है जब ये बाल बड़े और मोटे होने लगते है | इस समस्या का कारण अनुवांशिकता, दवाइयो का ग़लत असर, हार्मोंस का असंतुलित होना हो सकता है | अनचाहे बालो को हटाने की कई तरकीबे है जैसे वेक्स, ट्रीमर, क्रीम इत्यादि | लेकिन इन सबसे बाल निकल तो जाते है लेकिन बाल फिर से उग जाते है | अन्य विधिया जैसे लेजर ट्रीटमेंट, इलेक्ट्रोसिस आदि भी पूरी तरह से बालो को हटाने का दावा करती है लेकिन असलियत तो यह है की ये प्रभावशाली तरीके से कार्य नही करते और बहुत महंगा भी होता है |
अक्सर चेहरे के अनचाहे बाल हटाने और रौनक बढ़ाने के लिए महिलाएं तरह-तरह की क्लीनिंग, थ्रेडिंग और वैक्सिंग का सहारा लेती हैं, जिससे लंबे समय बाद ही उनकी त्वचा ढीली और झुर्रियों से भरी दिखने लगती है।
ऐसे में कुछ प्राकृतिक उपाय हैं जिससे चेहरे के अनचाहे बाल भी कम होते हैं, त्वचा का ग्लो भी बरकरार रहता है और जेब भी ढीली नहीं होती है।
हल्दी
दक्षिण भारत के कई हिस्सों में महिलाएं चेहरे पर हल्दी का लेप लगाती हैं। इससे चेहरे पर बाल नहीं होते और त्वचा की रंगत निखरती है। साथ ही, यह बेहतरीन एंटीसेप्टिक भी है। हल्दी पाउडर को नमक में मिक्स करें । इसमें कुछ बूंदे नींबू और दूध की भी मिला सकती हैं। इससे अपने चेहरे पर
बेसन
बेसन को अगर फेसपैक की तरह चेहरे पर रोज लगाएंगे तो भी त्वचा चिकनी रहेगी और बाल कम होंगे। बेसन में एक चुटकी हल्दी और पानी मिलाकर लगाएं और पैक सूखने पर गर्म पानी से साफ करें।
बेसन हल्दी और दही
बेसन को हल्दी और दही के साथ मिक्स करें ।और चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर रखें । इसके बाद पहले दूध से और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लीजिए।हफ्ते में दो बार ऐसा करें ।
शुगर वैक्स
अगर चेहरे पर बाल अधिक हो रहे हों तो घर पर ही इसकी वैक्सिंग करें, वो भी प्राकृतिक वैक्स से। शक्कर को पिघलाकर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और वैक्स की तरह साफ करें। देसी चीनी का ही इस्तेमाल करे।
प्याज की पारदर्शी झिल्ली , तुलसी पेस्ट
ताजा तुलसी के पत्ते और प्याज की पारदर्शी झिल्ली का पेस्ट अतिरिक्त बाल के क्षेत्रों पर लगाने से एक महीने के समय में एक लाभकारी परिणाम
देगा |
हनी और नींबू का रस
शहद और नींबू के रस का मिश्रण लाभकारी परिणाम देंगे |प्रभावित क्षेत्रों पर एक सप्ताह में दो बार इसे लगाए | 5 मिनट के लिए मसाज कीजिए। इससे आपके चेहरे के बाल गायब हो जाएंगे और आपका चेहरा भी सफेद होगा।
पानी नमक
पानी में नमक डालकर उसे कॉटन के कपड़े से अपने चेहरे पर मसाज करें। कम से कम एक हफ्ता लगातार अपने चेहरे पर इससे मसाज करें। चेहरे से बाल हटने शुरू हो जाएंगे ।
पुदीने की चाय
पुदीने की चाय भी अनचाहे बालों को हटाने में मदद करती हैं।जो महिलाएं पुदीने की चाय पीती हैं, उनके रक्त धाराओं के माध्यम से टेस्टोस्टेरोन की मात्रा कम हो जाती हैं । टेस्टोस्टेरोन की कमी अनचाहे बालों के विकास को कम कर देता हैं। इसलिए अपने चेहरे के अनचाहे बालों को कम करने के लिए पुदीने की चाय पीजिये
यह अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए उपर दिए गए घरेलू उपचार जादू के रूप में काम नही करते हैं और रात भर मे परिणाम नहीं दे सकते है | इसे नियमित रूप से पालन करने से ही आपको लाभ होगा |
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.