Thursday 20 August 2015

मसूड़ों की सूजन दूर करने के उपाय















मसूड़ों की सूजन दूर करने के उपाय :-

१ – बबूल की छाल का काढ़ा बना कर कुल्‍ला करने से सूजन में आराम मिलता है।

२ – मेंहदी के पत्‍तों (बाजार में मिलने वाली मेंहदी का कतई प्रयोग न करें) को पानी में उबाल कर उस पानी से सुबह शाम कुल्‍ला करने से मसूड़ों में आराम मिलता है।

३ – अरंडी के तेल में कपूर मिला कर प्रतिदिन सुबह – शाम मसूड़ों की मालिश करें।

४ – अजवायन को तवे पर भून कर पीस लें। फिर इसमें दो – तीन बूंद राई का तेल मिला कर हल्‍का हल्‍का मसूड़ों पर मलें। इससे मसूड़ों को आराम तो मिलेगा ही। साथ ही दांतों के अन्‍य रोग भी दूर हो जाएंगें।

५ – अदरक और नमक पीस कर अच्‍छी तरह मिला लें। इसे मसूड़ों पर धीरे धीरे मलें। आपको लाभ होगा।

६ – ताजे पानी में नींबू का रस डालकर कुल्‍ला करने से मसूड़ों की सूजन व बदबू दूर होती है।

७ – मसूड़ों पर फिटकरी का चूर्ण मलने से मसूड़ों की बीमारियां दूर हो जाती हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.