हर्बल शैम्पू बनाने की विधि
इन सभी वस्तुओं को मिलाकर रातभर 1 ltr. पानी में भिगो दीजिये :
50 ग्राम बीज निकला हुआ रीठा
50 ग्राम सूखा आँवला
50 ग्राम शिकाकाई
50 ग्राम दानामेथी
50 ग्राम ALOE VERA गुद्दा
सुबह इसे 15 मिनट उबाल लीजिये. जब ये ठंडा हो जाये तो इसे छानकर इसका पानी अलग कर लीजिये. अब इस पानी में 1 नीबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये. एक बेहतरीन हर्बल शैम्पू तैयार है. आप इसे एक बोतल में भरकर रख लीजिये और जब भी बाल धोने हों तो इस शैम्पू का इस्तेमाल कीजिये.
यह शैम्पू बालों के लिये बहुत ही फायदेमंद है.
हाँ इस से झाग कम मिलेगा, मगर स्वस्थ बाल ज़रूर मिलेंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.