Tuesday 4 August 2015

सुंदर बाहों के लिए करें ये उपाय

















सुंदर बाहों के लिए करें ये उपाय

● यदि आप खुली बाहों वाली पोशाकें पहनने की शौकीन हैं, लेकिन धूप से आपकी बाहों की त्वचा बदरंग और बेजान हो गई है, तो धूप में निकलते वक्त त्वचा की सुरक्षा का ख्याल जरूर रखें।

अगर शरीर के किसी भी अंग पर टैनिंग हो गई है तो उसे दूर करने में काफी ज्‍यादा समय लगता है। इसलिये अच्‍छा होगा कि आप अपने हाथ और पैरों को हमेशा ढंक कर रखें।

1) सूरज की घातक किरणों से सुरक्षा :
धूप में निकलने से पहले बाहों पर हमेशा एसपीएफ 30 एवं पीए ++ वाला बोर्ड स्पेक्ट्रम संस्क्रीन लगाना चाहिए। धूप में रहने के दौरान हर चार घंटे में त्वचा पर संस्क्रीन लगाना चाहिए।

2) धूप में बाहों को अच्छी तरह ढंककर निकलें :
ज्यादा समय तक धूप में रहने से बांहों में झाइयां पड़ जाती हैं और रंग काला पड़ने लगता है। यदि आप धूप में निकलते वक्त खुली बाहों वाली पोशाक के बदले पूरी बांह की पोशाक पहनने का विकल्प चुनती हैं, तो पाएंगी कि इससे आपकी बाहें नर्म और कोमल बनी रहती हैं। गर्मी के मौसम में सूती कपड़े और हल्के रंग के पोशाक पहनना ज्यादा सही रहता है।

3) घरेलू उपाय :
बाहों पर गहरे दाग धब्बों को हटाने के लिए घरेलू उबटन कारगर साबित हो सकते हैं। उबटन लगाने से त्वचा की रूखी परत हट जाती है और त्वचा कोमल और चमकदार बनती है। उबटन बनाने के लिए छाछ और बेसन का पतला पेस्ट बनाकर बाहों पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से मलते हुए पानी से धो डालें। ऐसा सप्ताह में एक से दो बार करें।

4) गुलाब जल :
इसके अलावा गुलाब के अर्क में चीनी मिलाकर इससे बाहों पर मसाज करें और फिर पानी से धो डालें। सप्ताह में कम से कम एक बार ऐसा करने से आपकी बाहें मुलायम और चमकदार होंगी।

5) नींबू:
यह एक प्राकृतिक ब्‍लीच की तरह काम करता है जिसे त्‍वचा पर लगाने से रंग साफ होता है। नींबू के रस को त्‍वचा पर लगाइये और सूखने दीजिये। उसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लीजिये और तौलिये ये पोछ लीजिये। नींबू का रस लगाने के बाद धूप में न निकलें नहीं तो सूरज की किरणे नींबू के रस के साथ मिल कर रिएक्‍ट होंगी जिससे त्‍वचा का रंग और हल्‍का हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.