Tuesday, 1 March 2016

खांसी, नाक में एलर्जी के घरेलू उपाय












खांसी, नाक में एलर्जी के घरेलू उपाय!

– जुकाम के लिये 2 चम्मच अजवायन को तवे पर हल्का भूने और फिर उसे एक रूमाल या कपड़े में बांध ले और पोटली बना ले। उस पोटली को नाक से सूंघे और सो जाएं। 

– अगर दही खाते हैं तो उसे बंद कर दें और रात को सोते समय दूध न पियें। 

– हींग, त्रिफला, मुलहठी और मिश्री को नींबू के रस में मिलाकर लेने से खांसी में मदद मिलती है। – पीपली, काली मिर्च, सौंठ और मुलहठी का चूर्ण बनाकर चौथाई चम्मच शहद के साथ लेना अच्छा रहता है। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.