Sunday 6 March 2016

दर्द को दूर कर देगा ये तेल














हर प्रकार के दर्द को दूर कर देगा ये तेल।

ये तेल पीठ दर्द, कमर का दर्द, हिप-शूल, मांसपेशियों के दर्द, जोड़ों के दर्द, घुटनो के दर्द, कंधे की जकड़न, गर्दन का दर्द (सर्वाइकल स्पोंडोलाइटिस), वात विकार से पैदा हुए आदि दर्दो में ये तेल अदभुत रिजल्ट देता हैं। अगर आपके शरीर में कहीं भी दर्द हो तो ये तेल एक बार ज़रूर अपनाये, ये बनाने में भी बहुत आसान हैं।

तेल बनाने की विधि।

लहसुन और अजवायन का तेल
एक लहसुन का गठिया लेकर उसकी चार कलिया छीलकर तीस ग्राम सरसों के तेल में डाल दें। अब उसमे दो ग्राम ( आधा चम्मच ) अजवायन के दाने डालकर धीमी-धीमी आंच पर पकाएं। लहसुन और अजवायन काली पड़ने पर तेल उतारकर थोड़ा ठंडा कर छान ले। इस सुहाते-सुहाते गर्म तेल की मालिश करने से हर प्रकार का बदन का दर्द दूर हो जाता है।
आवश्यकता अनुसार मात्रा बढ़ाई जा सकती हैं।

कपूर का तेल।
10 ग्राम कपूर 200 ग्राम सरसो का तेल- दोनों को शीशी में भरकर मजबूत कार्क लगा दे तथा शीशी धुप में रख दे। जब दोनों वस्तुएं मिलकर एक दम घुल जाये तो इस तेल की मालिश से वात विकार, नसों का दर्द, पीठ और कमर का दर्द, हिप-शूल, मांसपेशियों के दर्द और सब प्रकार के दर्द शीघ्र ही ठीक हो जाते है। ये सरसों के इलावा नारियल के तेल में भी बनाया जा सकता हैं।

सावधानी - इस तेल को छाती पर मलने से माँ का दूध बंद हो जाता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.