Thursday, 14 January 2016

दांत दर्द निवारक प्रयोग Tooth Ache













दांत दर्द निवारक प्रयोग Tooth Ache

(१) अमरुद के ५०-६० ताज़े और साफ़ किये पत्ते एक लिटर पानी में डालकर उबाले | जब पानी एक गिलास बचे तब उतार ले | ठंडा करके इसे छान ले | इस पानी से बार - बार कुल्ले
करने से दांत दर्द दूर हो जाता हें | 

यदि दांत में कीड़ा लगा हो तो कपूर का छोटा सा टुकड़ा दांत पर रख कर मुँह बंद कर दबा ले | ( निगले नहीं ) | लार थूकते रहे , इस उपाय से भी दांत दर्द दूर हो जाता हें | 

{ पायरिया निवारक प्रयोग }
(१)..यदि मसूड़ों में दर्द हो, सडान हो , मसूड़ों का खराब होना , खून गिरता हो या पस निकलती हो तो समझो कि दांतों में पायरिया की तकलीफ हें जिसकी कारगर चिकित्सा इस प्रकार हें :---

चिकित्सा :- फिटकरी और सेंधा नमक समान वजन में लेकर अलग-अलग पीसकर खूब महीन बारीक चूरन करके मिला ले | इसे दिन में तीन बार मसूड़ों पर लगा कर अंगुली से मले | साथ ही इसी मिश्रण को पानी में एक चम्मच घोल कर कुल्ले करे | 
दिन में तीन बार यह उपाय करने से पायरिया रोग जड़ से नष्ट हो जाएगा | 

[ सावधानी :- मिश्रण प्रयोग दोरान निगले नहीं | ]

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.