Friday, 15 January 2016

झुर्रियों से मुक्ति के लिए घरेलू नुस्खे - beauty tips for remove wrinkles















झुर्रियों से मुक्ति के लिए घरेलू नुस्खे - beauty tips for remove wrinkles

आज के समय में डेली रूटीन, अनियमित खान पान, प्रदुषण के कारण समय से पहले बुढ़ापा आना एक समस्या बन चुका है. झुर्रिया फेस पर आने से जहा सेल्फ कॉन्फीडेंस में कमी आती है वही लेडीज का ब्यूटी पार्लर आना जाना लगा रहता है. लेकिन आयुर्वेदिक नुस्खों को अपना कर भी हम wrinkle प्रॉब्लम से relief पा सकते है. आइये जानते झुर्रिया कम करने के ayurvedic remedies

सेब को पीस ले इसके बाद इसमें थोड़ा सा दूध मिलाये. इसका पेस्ट बनाकर फेस पर लगाये थोड़ी देर बाद चेहरा धो ले. ऐसा हफ्ते 3-4 बार करे. 2 हफ्ते में चेहरे में फर्क दिखने लगेगा.

चावल का आटा बाजार से ले आये या घर में बना ले इसमें गुलाब जल मिक्स करके चेहरे पर लगाने से चेहरे पर कसाव आने लगेगा।

टमाटर को पीस कर उसमे दही व् जौ का आता मिलकर लगाने से wrinkles से रहा मिलती है. सामग्री २ टमाटर, 2 चम्मच दही, 2 चम्मच जौ का आटा. हफ्ते में तीन बार लगाये। 1 महीने तक ये remedy करे.
रात को दो चम्मच संतरे के रस में दो चम्मच शहद मिलाकर 20 मिनट तक लगाकर रखें। फिर चेहरा धो ले ये wrinkle problem के लिए best remedy है.

त्वचा में नमी को बरकरार रखने के लिए 3-4 लीटर पीना जरूरी है।
इसके अलावा एलोवेरा एवं शहद नेचुरल मॉइस्चराइजर हैं। त्वचा में नमी का स्तर बढ़ाने के लिए आप इन्हें भी यूज़ कर सकते है. । इनसे भी झुर्रियां कम होंगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.