Friday, 15 January 2016

घर पर आयुर्वेदिक साबुन निर्माण विधि!


















घर पर आयुर्वेदिक साबुन निर्माण विधि!

रीठा और सिकाकाई को एक बार चाल ले!
1०० ग्राम मुल्तानी मिटटी 
( चिकनी मिटटी काली मिटटी कुछ ले सकते है )
5० ग्राम सिकाकई
२5 ग्राम रीठा
२5 ग्राम गुलाब जल
२5 ग्राम चने का बेसन
२5 ग्राम नारियल तेल
२5 ग्राम हल्दी

आटे की तरह सारी सामग्री गुथ ले और साबुन की तरह बना ले और धुप में अच्छे से सुखा ले बस अब आप का साबुन तेयार हो गया बेफिकर इस्तेमाल करे इसका कोई साईंडीफेकट नहीं , हम जो साबुन केमिकल वाला लगते है उससे हमारे सरीर के सेल्स धीरे धीरे ख़तम हो जाते है और हम बीमारियों से घिर जाते है!

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.