Tuesday, 4 November 2014

गंजापन { बालो का उड़ जाना }


















गंजापन { बालो का उड़ जाना } ::-
-------------------------------------

१.केले,अंजीर,बेंगन ,आलू और स्ट्राबेरी खाए |

२. दालें,सोयाबीन , वालनट, मटर,गाजर, चिकोरी, ककडी, और पालक को खाए |

३.मेथी+ उड़द की दाल + हरा धनिया इसको पिस कर लगाये |

४.केले का गूदा निकालकर उसे निंबू के रस में मिलाकर लगाये |

५.थोड़ी सी मुलहठी को दूध में पीसकर, उसमें चुटकी भर केसर डाल कर उसका पेस्ट लगाये |

६.आलू + सेव + गाजर का रस में शहद और देशी अंडा मिला कर सुबह में सर पर लगाये और २-3 घंटे बाद शनान करे |

७. दही + नीम के पत्ते +पपीता कच्चा +निम्बू मिलकर बालो को धोये |

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.