कैंसर रोग परिक्षण
कैंसर गांठ परिक्षण व कीमो इलाज की तकलीफ
(1) सिंदुर में देशी गाय का घी मिला कर गांठ पर लगा दे और एक घंटे बाद सिंदुर काला पड़ जाये तो कैंसर है अन्यथा नहीं !
(2) देशी गुलाब फूल खिलने से पहले की बंद कली एक रोजाना चबाकर खांये , जिससे आराम रहेगा व किमोथैरेपी का दुष्प्रभाव कम होगा !
कैंसर से बचाब
वर्तमान युग की जीवन शैली , खान पान की वजह से कैंसर रोग दोड़ता हुआ फैल रहा है ! पंजाब में सबसे ज्यादा पैर पसार चुका है ! आज के दिन ये देश के हर क्षैत्र में अपने पांव मजबुत करता जा रहा है ! कैंसर से बचाब के लिए आप रोजाना सुबह पांच तुलसी के पत्तो को अगले दांतो से चबाते हुए या हाथो से महीन कर के पानी के साथ निगल ले तो आपको कभी कैंसर नही होगा व कभी बुखार नहीं आयेगा ! तुलसी पत्तो से शरिर की प्रतिरोधात्मक क्षमता बढेगी और अनेक रोगो से बचाब होगा !
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.