शंख के चमत्कारिक रहस्य
1- रात में शंख में पानी भरकर रख दें और सुबह इस पानी को पूरी त्वचा पर लगा लें। इस पानी से एलर्जी, रैशेज के साथ चेहरे पर पड़े सफेद दाग भी ठीक हो जाते हैं।
2- बालों के लिए भी शंख का पानी बेजोड़ है। रात भर रखे शंख के पानी में गुलाबजल मिला लें। इस पानी से बालों को धोएं। बाल चमकदार और मुलायम हो जाएंगे।
3- यह चेहरे की झुर्रियां मिटाने में भी मदद करता है। इसके लिए शंख को चेहरे पर धीरे-धीरे रगड़ें। इससे चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो आएगा। आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हों, तो शंख को रात को सोने से पहले अपनी आंखों के आस पास दो-तीन मिनट रगड़ें। ध्यान रखें हल्के हाथों से रगड़ें।
4- पपीते में मौजूद विटामिन-ए आंखों व त्वचा के लिए फायदेमंद है। पपाइन एंजाइम त्वचा की सतह से मृत कोशिकाओं को हटाता है। इसके लिए पपीते के गूदे को 15 मिनट चेहरे पर लगाएं और गुनगुने पानी से धोएं।
5- गुलाबजल क्लिंजर का काम करता है। दो टी स्पून गुलाबजल में 3-4 बूंद ग्लिसरीन और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर सोने से पहले चेहरे पर लगाएं व सुबह सामान्य पानी से धो लें।
6- खीरे को पीस लें और इसके गूदे में आधा कप दही मिलाकर त्वचा पर लगाएं। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोएं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.