Wednesday 16 March 2016

गेंदे के फूल में चमत्कारी गुण















गेंदे के फूल में चमत्कारी गुण

1.चोट में कारगार- गेंदे के फूलों में मौजूद गंध तेल, आर्गेनिक एसिड व स्टेरोल्स घावों को भरते हैं। अगर बच्चे के खेलते में चोट लगे या फिर काम करते समय आपका हाथ कट जाए तो गेंदे के फूलों सेबनी क्रीम को लगाने से आपको आराम मिलेगा।

2.यह शरीर के किसी हिस्से में सूजन आ जाने पर इन फूलों को पीसकर पेस्ट बनाकर लगाने लाभकारी होता है

3. इसकी गंध से मच्छर दूर भागते हैं।

4.मृत त्वचा कोशिकाओं के कारण या ऑपन पोर्स में जमने वाले तेल के कारण आपके चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं। मुंहासों वाली जगत पर जलन या दर्द महसूस होना स्वाभाविक है। इस परेशानी से निजात पानेके लिए आप गेंदे के फूलों से बनने वाले उत्पादों का यूज कर सकते हैं। गेंदे के फूलों से बनने वाले तेल से चेहरे की मालिश करने पर रक्त परिसंचरण में सुधार होता है। साथ ही गेंदे के तेल से मालिश करने से त्वचा में निखार आता है।गेंदा के फूलों का यूज भी मानसून में किया जा सकता है।

5.मुट्ठी भर सूखे गेंदा के फूलों को 3 कप गरम पानी में हिमलाएं । 1 घंटा रखा रखने के बाद पानी से फूलों को निकाल लें। पानी को ठंडा होनेदें और फिर लास्ट रिंस के तौर पर प्रयोग करें, ये प्राकृतिक कंडीशनर ऑयली हेयर के साथ-साथ डैंड्रफ के लिए भी अच्छे हैं

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.