Thursday 24 March 2016

पेट दर्द और गैस का इलाज



















पेट दर्द और गैस का इलाज जिसे आप घर पर बना कर रख सकते है और जरुरत पड़ने पर प्रयोग कर सकते हैं ।

इसके लिए निम्नलिखित सामग्री इकट्ठी कीजिये 

हींग :- 10 ग्राम ।
कालीमिर्च :- 10 ग्राम ।
अजवाइन :- 10 ग्राम ।
छोटी हरड़ :- 10 ग्राम ।
शुद्ध सज्जीखार :- 10 ग्राम ।
सेंधा नमक :- 10 ग्राम ।

मात्रा व सेवन विधि :-

इन सभी चीजो को बारीक कूट-पीसकर एक महीन कपडे से छान कर कांच की शीशी में सुरक्षित रख ले ।

एक चम्मच चूर्ण पानी के साथ सुबह शाम सेवन करें ।

लाभ :-
यह चूर्ण वायु तथा वात के छोटे-मोटे रोगों को दूर करता है । इसके सेवन से पेट की अग्नि ठीक होती है । अपान वायु बाहर निकल जाती है और कब्ज दूर होता है । यह बच्चों के लिए भी उपयोगी है । बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार कम मात्रा में दें ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.