Sunday 6 March 2016

जोड़ों के दर्द के लिए रामबाण तेल
















जोड़ों के दर्द के लिए रामबाण तेल

सामग्री -1.काली उडद (करीब 10 ग्राम), 
2बारीक पीसा हुआ अदरक (4ग्राम) 
3. पिसा हुआ कर्पूर (2 ग्राम)
4.Til ka tel/ ya mustered Oil के तेल (50 मिली)

5 मिनिट तक गर्म किया जाए और इसे छानकर तेल अलग कर लिया जाए।
जब तेल गुनगुना हो जाए तो इस तेल से दर्द वाले हिस्सों या जोड़ों की मालिश,
जल्द ही दर्द में तेजी से आराम मिलता है, ऐसा दिन में 2 से 3 बार किया जाना चाहिए। यह तेल आर्थरायटिस जैसे दर्दकारक रोगों में भी गजब
काम करता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.