Saturday, 13 December 2014

सेम

















सेम- 

सेम एक लता है। इसमें फलियां लगती हैं। फलियों की सब्जी खाई जाती है। इसकी पत्तियां चारे के रूप में प्रयोग की जा सकती हैं।

- ललौसी नामक त्वचा रोग सेम की पत्ती को संक्रमित स्थान पर रगड़ने मात्र से ठीक हो जाता है।

- वैद्यक में सेम मधुर, शीतल, भारी, बलकारी, वातकारक, दाहजनक, दीपन तथा पित्त और कफ का नाश करने वाली कही गई हैं।

- वात कारक होने से इसे अजवाइन , हिंग , अदरक , मेथी पावडर और गरम मसाले के साथ फिल्टर्ड या कच्ची घानी के तेल में बनाए. सब्जी में गाजर मिलाने से भी वात नहीं बनता. 

- इसमें लौह तत्व , केल्शियम ,मेग्नेशियम , फोस्फोरस विटामिन ए आदि होते है. 

- इसके बीज भी शाक के रूप में खाए जाते हैं। इसकी दाल भी होती है। बीज में प्रोटीन की मात्रा पर्याप्त रहती है। उसी कारण इसमें पौष्टिकता आ जाती है।

- सेम और इसकी पत्तियों का साग कब्ज़ दूर करता है. 

- सेम रक्तशोधक है, फुर्ती लाती है, शरीर मोटा करती है।

- नाक के मस्सों पर सेम फली रगड़ कर फली को पानी में रखे. जैसे जैसे फली पानी में गलेगी , मस्से भी कम होते जाएंगे. 

- चेहरे के काले धब्बों पर सेम की पत्ती का रस लगाने से लाभ होता है. 

- सेम की सब्जी खून साफ़ करती है और इससे होने वाले त्वचा के रोग ठीक करती है. 

- बिच्छु के डंक पर सेम की पत्ती का रस लगाने से ज़हर फैलता नहीं. 

- सेम के पत्तों का रस तलवों पर लगाने से बच्चों का बुखार उतरता है.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.