Showing posts with label सेम. Show all posts
Showing posts with label सेम. Show all posts

Tuesday, 23 December 2014

सेम















सेम एक लता है। इसमें फलियां लगती हैं। फलियों की सब्जी खाई जाती है। इसकी पत्तियां चारे के रूप में प्रयोग की जा सकती हैं।

* चेहरे के काले धब्बों पर सेम की पत्ती का रस लगाये ....!

* ललौसी नामक त्वचा रोग सेम की पत्ती को संक्रमित स्थान पर रगड़ने मात्र से ठीक हो जाता है।

* चेहरे के काले धब्बों पर सेम की पत्ती का रस लगाने से लाभ होता है.

* वैद्यक में सेम मधुर, शीतल, भारी, बलकारी, वातकारक, दाहजनक, दीपन तथा पित्त और कफ का नाश करने वाली कही गई हैं।

* वात कारक होने से इसे अजवाइन , हिंग , अदरक , मेथी पावडर और गरम मसाले के साथ फिल्टर्ड या कच्ची घानी के तेल में बनाए. सब्जी में गाजर मिलाने से भी वात नहीं बनता.

* इसमें लौह तत्व , केल्शियम ,मेग्नेशियम , फोस्फोरस विटामिन ए आदि होते है.

* इसके बीज भी शाक के रूप में खाए जाते हैं। इसकी दाल भी होती है। बीज में प्रोटीन की मात्रा पर्याप्त रहती है। उसी कारण इसमें पौष्टिकता आ जाती है।

* सेम और इसकी पत्तियों का साग कब्ज़ दूर करता है.

* सेम रक्तशोधक है, फुर्ती लाती है, शरीर मोटा करती है।

* नाक के मस्सों पर सेम फली रगड़ कर फली को पानी में रखे. जैसे जैसे फली पानी में गलेगी , मस्से भी कम होते जाएंगे.

* सेम की सब्जी खून साफ़ करती है और इससे होने वाले त्वचा के रोग ठीक करती है.

* बिच्छु के डंक पर सेम की पत्ती का रस लगाने से ज़हर फैलता नहीं.

* चेहरे के काले धब्बों पर सेम की पत्ती का रस लगाये ....!

* सेम के पत्तों का रस तलवों पर लगाने से बच्चों का बुखार उतरता है.

Saturday, 13 December 2014

सेम

















सेम- 

सेम एक लता है। इसमें फलियां लगती हैं। फलियों की सब्जी खाई जाती है। इसकी पत्तियां चारे के रूप में प्रयोग की जा सकती हैं।

- ललौसी नामक त्वचा रोग सेम की पत्ती को संक्रमित स्थान पर रगड़ने मात्र से ठीक हो जाता है।

- वैद्यक में सेम मधुर, शीतल, भारी, बलकारी, वातकारक, दाहजनक, दीपन तथा पित्त और कफ का नाश करने वाली कही गई हैं।

- वात कारक होने से इसे अजवाइन , हिंग , अदरक , मेथी पावडर और गरम मसाले के साथ फिल्टर्ड या कच्ची घानी के तेल में बनाए. सब्जी में गाजर मिलाने से भी वात नहीं बनता. 

- इसमें लौह तत्व , केल्शियम ,मेग्नेशियम , फोस्फोरस विटामिन ए आदि होते है. 

- इसके बीज भी शाक के रूप में खाए जाते हैं। इसकी दाल भी होती है। बीज में प्रोटीन की मात्रा पर्याप्त रहती है। उसी कारण इसमें पौष्टिकता आ जाती है।

- सेम और इसकी पत्तियों का साग कब्ज़ दूर करता है. 

- सेम रक्तशोधक है, फुर्ती लाती है, शरीर मोटा करती है।

- नाक के मस्सों पर सेम फली रगड़ कर फली को पानी में रखे. जैसे जैसे फली पानी में गलेगी , मस्से भी कम होते जाएंगे. 

- चेहरे के काले धब्बों पर सेम की पत्ती का रस लगाने से लाभ होता है. 

- सेम की सब्जी खून साफ़ करती है और इससे होने वाले त्वचा के रोग ठीक करती है. 

- बिच्छु के डंक पर सेम की पत्ती का रस लगाने से ज़हर फैलता नहीं. 

- सेम के पत्तों का रस तलवों पर लगाने से बच्चों का बुखार उतरता है.