स्वस्थ रहना है तो ......
- मन में सभी के प्रति शुभ कामनाएँ रखो .
- सप्ताह में एक दिन आधे घंटा प्राणायाम अवश्य करो .
- सोने से दो घंटे पहले भोजन कर लो .
- खाना भूख से थोडा सा कम खाओ .
- नमक या नमकीन वस्तुएं कम से कम खाओ . हम चीनी के प्रति तो जागरूक हैं, पर नमक के प्रति नहीं .
- सवेरे उठकर थोडा सा गुनगुना पानी पीओ .
- दिन भर खूब पानी पीओ . बहुत ठंडा पानी पीना ठीक नहीं .
- थोड़ी दूरी पर जाना है तो पैदल चलो .
- प्रयत्न करो कि चेहरे पर मुस्कुराहट रहे .
- सवेरे 2-3 पत्ते तुलसी के पानी के साथ लो .
- आस्थावान रहो कि प्रत्येक कार्य में कुछ न कुछ शुभता अवश्य होती है . सकारात्मक रहो .
- कुछ अप्रिय लगने पर एकदम प्रतिक्रिया (reaction) न करो . थोडा शांत रहो .
- 6-7 घंटे की नींद अवश्य लो .
- भोर में उठने का प्रयास करो , भले ही अवकाश का दिन क्यों न हो .
- दिन में 20-25 मिनट की नींद लेना स्फूर्तिदायक होता है .
- रात्रि में 10.30 तक सो जाना अच्छा रहता है .
- गला थोडा सा भी खराब हो तो सुबह और सोते समय, आधा चम्मच हल्दी गुनगुने पानी के साथ लो .
- बुखार की तनिक भी शुरुआत लगे तो गिलोय की डंडी कूटकर , पानी में उबालकर पी लो .
- अगर प्रभु में आस्था है तो हर समय उसके प्रति धन्यवाद करते रहो .
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.