Sunday 21 December 2014

आंवला कैन्डी













आंवला कैन्डी (Amla Candy) ----

आंवले के मुरब्बे का सूखा प्रतिरूप ही है. बच्चे को आंवले का मुरब्बा खाना पसन्द नहीं आता लेकिन आंवला कैन्डी बड़े मजे से खाते हैं. आंवला में पाये जाने वाले अनेक गुण हैं, इसमें विटामिन C की प्रचुर मात्रा निहित रहती है, आंवला किसी भी तरह से खाया जाय वह हमारे शरीर के लिये अत्यन्त लाभकारी है, आंवले से पाचन और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. इसका आयुर्वेद औषधि में काफी मात्रा में प्रयोग किया जाता है. ये आपको तंदुरुस्त रहने में मदद करेगा.
आंवला अक्टूबर से जनवरी तक बाजार में खूब मिलता है, इस समय
तो आप ताजा ताजा आंवला अपने रोजाना के खाने में चटनी बनाकर,
आंवले फ्राई या सूप में किसी भी तरह से प्रयोग में लाते रहिये. आंवले
को विभिन्न तरीके से स्टोर करके रखा जाता है जैसे आंवला पाउडर,
आंवले का अचार, आंवले का मुरब्बा, आंवला मीठी चटनी, और
आंवला कैन्डी इत्यादि,
तो आइये आज हम आंवला की कैन्डी (Herbal Amla Candy) बनाकर तैयार करते हैं
ये आंवला कैन्डी कभी भी खायी जा सकती है, आंवला कैन्डी (Amla Sweet Candy) मीठी या मसाले दार आप अपने स्वाद के अनुसार बनाकर तैयार कर लीजिये, तो आइये बनाना शुरू करते हैं

आंवला कैन्डी. -Recipe for Amla Candy
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Amla Candy
• आंवला (Indian Gooseberry) - 1 किग्रा (30 - 35)
• चीनी - 700 ग्राम ( 3 1/2 कप)

विधि - How to prepare Amla Candy
आंवले को साफ पानी से धो लीजिये.
किसी बर्तन में इतना पानी डालकर उबालने रखिये कि आंवला उसमें
अच्छी तरह डुब सके.
उबलते पानी में आंवले डालिये और फिर से उबाल आने के बाद 2
मिनिट तक आंवले उबलने दीजिये, गैस फ्लेम बन्द कर दीजिये और इन
आमलों को 5 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये. आंवलों को ठंडे
पानी में मत डालिये, पानी को पहले उबलने दीजिये तब आवंले डाले.
उबाले हुये आंवले को चलनी में डालकर पानी हटा दीजिये, ठंडा होने पर
इनको चाकू की सहायता से काट कर फांके अलग अलग कर लीजिये
और गुठली निकाल कर फैंक दीजिये.
ये आंवले की कली किसी बड़े बर्तन में भरिये और 650 ग्राम चीनी ऊपर से भरकर रख दीजिये,
बची हुई 50 ग्राम चीनी (आधा कप) का पाउडर बनाकर रख लीजिये.
दूसरे दिन आप देखेगे सारी चीनी का शरबत बन गया है, आंवले के ट्कड़े
उस शरबत में तैर रहे हैं. आप इस शरबत को चमचे से चला कर, ढककर
रख दीजिये.
2-3 दिन बाद यह आंवले के टुकड़े शरबत में तैरने के बजाय बर्तन के
तले में नीचे बैठ जायेंगे नहीं रहे हैं. चीनी आंवले के अन्दर पर्याप्त
मात्रा में भर चूकी है और वह भारी होकर नीचे तले में चले गये हैं.
अब इस शरबत को चलनी से छान कर अलग कर दीजिये और चलनी में
आंवले के टुकड़े रह जायेंगे, पूरी तरह से आंवले से शरबत निकल जाय
तब इन टुकड़ों को थाली में डाल कर धूप में सुखा लीजिये.
इन सूखे हुये आंवले के टुकड़ों में चीनी का पाउडर मिलाइये. लीजिये ये
आंवला कैन्डी (Amla Candy) तैयार हो गई है़, यह कैन्डी आप
कन्टेनर में भर कर रख लीजिये और रोजाना 6-7 टुकड़े खाइये, यह
स्वाद में तो अच्छी है ही आपकी सेहत के लिये बड़ी फायदे मन्द हैं.

मसालेदार आंवला कैन्डी

आंवला कैन्डी को मसालेदार (Spicy Amla Candy) बनाने के लिये
आप सूखी कैन्डी में पिसी हुई चीनी के साथ एक छोटी चम्मच
काला नमक, आधा छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर और
आधा छोटी चम्मच अमचूर पाउडर मिलाइये. जिन्हें एकदम मीठा पसंद
नहीं हो तो वे चटपटी आमला कैन्डी (Spicy Amla Candy)
खा सकते हैं|

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.