Tuesday, 16 December 2014

तीखा-तीखा अदरक खाएं रोग भगाएं













तीखा-तीखा अदरक खाएं रोग भगाएं

1 यदि किसी के कान में दर्द हो रहा हो तो अदरक के रस को गर्म करके कान में डालने से दर्द शांत होता है।

2 छाती के दर्द के लिए अदरक का रस निकालकर 40 बूंदें तथा 1 माशा मिश्री का सेवन करने से दर्द में राहत मिलेगी।

3 दांत दर्द होने पर अदरक के टुकड़ों को दांतों के बीच में दबाने से राहत मिलती है।

4 जिन लोगों को गैस बनती है वे सब्जी में अदरक इस्तेमाल करें।

5 बहुमूत्र की शिकायत वाले अदरक के रस में मिश्री मिलाकर सेवन करें।

6 उल्टी बंद न होने की दशा में अदरक तथा प्याज का रस बराबर मात्रा में लेने से लाभ होगा।

7 जिन लोगों को अम्लपित्त की शिकायत हो वे अदरक को अनार के  रस के साथ मिलाकर पीएं।

8 अदरक को जलाकर महीन पीस कर नेत्र में लगाने से आंखें लगभग निरोगी रहेंगी। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.