1) सफेद प्याज का रस आँखों में लगाने से आँखों का दर्द कम होता है I
2) रतौंधी होनेपर हरे धनीए का रस आँखों में डालने से लाभ मिलता है I
3) अंकुरित गेहूँ और अंकुरीत चना खाने से मोतीयाबिंदू में लाभ होता है I
4) केले के तने का रस कान में डालने से कान का दर्द ठीक होता है I
5) पीपल के दातून से दाँतों के कीडे नष्ट होते हैं I
आयुर्वेदिक घरगुती उपाय
1) आँवला नियमीत सेवन करने से भुक और पचनशक्ती बढ़ती है I दांत मजबुत होते है I
2) कमर दर्द होनेपर निम की पत्तीयाँ पिसकर उसमें बबूल का गोंद मिलाए और कमर पर लेप लगायें आराम मिलेगा I
3) नीम की जड को महिन में पिसकर लेप लगाने से मुहाँसे जल्दी ठीक हो जाते है I
4) नाभी में तेल लगाते रहेने से होठ नहीं फटते I
5) अंगुर, किशमीश और मनुके के सेवन से रंग साफ होता है I
पंचगव्य का उपयोग
1) जीर्ण ज्वर, जुकाम, छाले आदी में देसी गाय का दूध रामबाण इलाज है I
2) शरीरपर देसी गाय के गोबर और गोमूत्र से मालीश करनेपर चर्मरोग दूर होते है
3) छाती में दूखनेपर देसी गाय के दूध में लहसुन मिलाकर औटाकर पिये आराम मिलेगा I
4) दमा रोग होनेपर देसी गाय का गोमूत्र कमसे कम छह महिने सेवन करें I
5) दाद पर शुध्द देसी गाय का घी मलें व उपर से चुने का पावडर डालें आराम मिलेगा I
देसी गायीचे महत्त्व
1) देसी गाय का दान करने से गाय स्वर्गलोक को ले जाती है I
2) हररोज देसी गाय को सबेरे – शाम वंदन करने से मनुष्य के शरीर की ताकद बढ़ती है I
3) गाय के बड़े आतडीयों में विटामीन बी जादा रहेता है I
4) गोमाता की करुणा दृष्टीसे समस्त दुखों का शमन होता है I
5) गाय स्वर्ग और मोक्ष की सीढ़ी है I
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.