Saturday, 13 December 2014

मेथीदाने के गुण.












मेथीदाने के गुण.

1- मेथी दाना लौह तत्व(iron) का बहुत अच्छा स्रोत है। खून की कमी वाले रोगी रोज सुबह 3 ग्राम भुने हुये मेथी दाने चबाकर खायें। एक महीने में ही पुराने से पुराना रोगी लाभ प्राप्त करेगा।

2- पुरानी बीमारी अथवा ज्यादा गर्मी सर्दी से कभी कभी मुँह का स्वाद और सूँघने की क्षमता खत्म सी हो जाती है। ऐसे मित्र 3-4 मेथी दानें लेकर दिन में 2-3 बार कच्चा ही चबायें अथवा मेथी दाने के सूखे चूर्ण को जोर से सूँघें।

3- मेथीदाने की चाय मलेरिया के बुखार में कुनैन की तरह ही फायदेमंद होती है। रोगी को रोज 3-4 बार पिलायें।

4- कफ ज्यादा बनने के कारण सीना, गला, नाक और सिर भारी भारी से लगने लगते हैं। ऐसी अवस्था में दिन भर बार बार मेथी दाने का काढ़ा बनाकर पियें। साथ ही, अगर यथाशक्ति उपवास भी रख लिया जाये तो एक दो दिन में ही चमत्कार जैसा अनुभव करोगे।

5- मधुमेह के रोगियों के लिये मेथीदाने का प्रयोग तो जाने कितने ही लोगों द्वारा अपनाया गया सफल प्रयोग है। इस प्रयोग में रोज सुबह, खाली पेट 5-10 ग्राम मेथीदाने को खाया जाता है।

6- सिर में रूसी की समस्या हो तो सप्ताह में 1-2 बार मेथी दानें को उबालकर उस पानी से सिर अवश्य धोयें।

7- मुँह में छाले होने पर मेथीदाने को चबाकर थूक दें और ताजे पानी से कुल्ले कर लें।

8- मेथीदानों का पेस्ट पानी के साथ बनाकर मेंहदी की तरह सिर में लगाने से बाल चमकदार और मजबूत बनते हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.