Thursday 14 January 2016

कुछ घरेलू उपचार :
















कुछ घरेलू उपचार :

1) मासिक धर्म दर्द
एक गिलास ठंडे पानी में 2-3 नींबू निचोड़ कर रोज पीने से राहत मिलती है।

2) तेज सिरदर्द
सेब को छील कर बारीक काटें। उसमें थोड़ा सा नमक मिला कर सुबह खाली पेट खाएं।

3) पेट फूलना
1/4 चम्‍मच बेकिंग सोडा पानी में मिला कर पियें।

4) गले की खराश
2-3 तुलसी की पत्‍ती को पानी में उाबलें और उस पानी से गरारा करें।

5) मुंह का अल्‍सर
पका केला और शहद मिला कर खाने से तुरंत राहत मिलती है। या फिर इसे पेस्‍ट बना कर भी मुंह में लगाया जा सकता है।

6) हाई बी पी
3 ग्राम मेथी दाना पावडर सुबह-शाम पानी के साथ लें। इसे पंद्रह दिनों तक लेने से लाभ मालूम होता है। यह डायबिटीज में भी लाभकारी है।

7) अस्‍थमा
आधा चम्‍मच दालचीनी पावडर को एक चम्‍मच शहद के साथ मिक्‍स कर के रात में सोने से पहले खाएं।

8) रूसी
कपूर और नारियल तेल लगाएं। इसे रोज रात को सोने से पहले भी लगाया जा सकता है।

9) बालों का सफेद होना
सूखा आंवले को बीच से काट कर नारियल तेल में उबालें और फिर उसी तेल से सिर की मालिश करें।

10) डार्क सर्कल
संतरे के रस को ग्‍लीसरीन के साथ मिक्‍स कर के आंखों के नीचे लगाएं।

11) शरीर पर जलना
शरीर पर कहीं जल गया हो, तेज धूप से त्वचा झुलस गई हो, त्वचा पर झुर्रियां हों या कोई त्वचा रोग हो तो कच्चे आलू का रस निकालकर लगाने से फायदा होता है

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.