Monday 18 January 2016

बालों बालो को काला करने का आयुर्वेदिक उपाय


















बालों को काला करने का आयुर्वेदिक उपाय

आजकल एक गंभीर समस्या जन्म ले रही है वो है बालों का सफ़ेद होना, जो अब एक नार्मल बात हो चुकी है. ऐसे में आयर्वेद आपकी मदद कर सकता है. आपके काले व् घने बालों के लिये आमले का पाउडर सबसे अच्‍छा रहेगा। ।

ayurvedic remedy for black hair - balo ko kala karne ke upay

बाल सफेद होने का कारण: -reason for white hair

बाल सफ़ेद होने के कई कारण है जैसे खूब ज्‍यादा तनाव लेना, सही पोषण ना मिलना, बहुत ज्‍यादा जंक फूड खाना, बहुत ज्‍यादा साबुन, शैंपू और तेल का प्रयोग करना। कुल मिलाकर हमारा मॉडर्न लाइफस्टाइल ही इसके लिए जिम्मेदार है.

सामग्रियां (Ingredients)
सामग्री: नींबू, आमला पाउडर, साफ पानी। 

विधि: नींबू के रस में, 2 चम्‍मच पानी और 4 चम्‍मच आमला पाउडर मिला कर पेस्‍ट बनाइये। 1 घंटे के लिये रख दें और फिर प्रयोग करें।
कैसे लगाएं: इस पेस्‍ट को 20-25 मिनट के लिये बालों और जड़ों में लगाएं और फिर सिर धो लें, लेकिन उस दिन शैंपू का प्रयोग ना करें।

ध्यान रखें ये बाते Things to know
बालों को धोते वक्‍त ध्‍यान रखें कि यह आपकी आंखों में ना जाए।
इस पेस्‍ट को हफ्ते में हर चौथे दिन प्रयोग करें। ऐसा करने से आपके सारे सफेद बाल एक ही महीने में काले होने लगेगें।
अगर हो सके तो, आयुर्वेदिक तेल, शैंपू और साबुन का ही प्रयोग करें।
बालों के लिये असली आमले का तेल प्रयोग करें।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.