Monday 18 January 2016

शीतकालीन कफ प्रधान खांसी निवारक प्रयोग











शीतकालीन कफ प्रधान खांसी निवारक प्रयोग 

उपाय :- अनार के छिलके फेंके नहीं बल्कि इन्हें छाया में सुखाकर इक्कठे कर ले | फिर खूब अच्छी तरह सुखा कर पीस कर चूर्ण कर ले | इस चूरन को आधी - tea spoon मात्रा में ले कर , थोड़े से शुद्ध शहद में मिला कर दिन में तीन बार चटा दिया करे | दो - तीन के प्रयोग से ही शीतकालीन कफ प्रधान खांसी चलना बंद हो जायेगी | 

अन्य लाभकारी प्रयोग :- रात में भुने हुए चने खाकर , ऊपर से गरम दूध पीने से श्वास नली का कफ निकल जाता हें | ( इस प्रयोग के बाद कुछ भी खाना पीना नहीं हें |)

अन्य लाभकरी प्रयोग :- पान का रस और तुलसी का रस तीन -चार ग्राम में शुद्ध शहद छ: ग्राम मिलाकर चाटने से पूराना जुखाम ठीक हो जाता हें | 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.