Friday, 14 August 2015

तीन प्रकार के व्यायाम











तीन प्रकार के व्यायाम

व्यायाम अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक परीक्षा भी है और इस की गारंटी भी। मूलता: यह तीन प्रकार के है - 1) स्ट्रेटचिंग - लचक के लिए। 
2) दोहराने वाले - मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए 
3) दोड़ने कूदने वाले - फुर्तीले - जो की हृदय को मजबूत करने, और वजन घटाने आदि के लिए हैं। 
प्रत्येक व्यायाम में इन तीनों का मिश्रण रहता है। प्रत्येक को अपनी आयु, क्षमता और उद्देश्य को ध्यान में रख कर इन सब का सही मिश्रण चुनना चाहिए । आने वाले दिनों में मैं वात पित्त और कफ - इन तीनों प्रकार की प्रविति के लोगों को किस प्रकार का व्यायाम करना चाहिए, इस बारे में लिखूंगा।
आप का दिन स्वस्थ और प्रसन्न रहे !

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.