Monday, 24 August 2015

सीतोपलादी चूर्ण

















सीतोपलादी चूर्ण

छोटे बच्‍चों के सर्दी, जुकाम, छींक, खांसी और बुखार सभी के लिए 1 औषधि।

सीतोपलादी चूर्ण आयुर्वेद का बहुत प्रसिद्ध औषधि है। जब सर्दी, खांसी, बुखार 1 साथ ये सब हो जायें । तो उसके लिए सीतोपलादी चूर्ण प्रयोग करें।
सीतोपलादी चूर्ण से सम्‍बन्‍धित मेरा 1 अन्‍य अनुभव । 1 बार 1 छोटे बच्‍चे की खांसी ठीक नहीं हो रही थी। अंगरेजी डाक्‍टर की सैकडों रू0 की दवा करने के बाद भी । तो मैने उसे सितोपलादी चूर्ण दी उससे उसकी खांसी ठीक हो गयी।

औषधि --- सीतोपलादी चूर्ण 1 चुटकी (1/4 चम्‍मच) शहद में मिलाकर प्रात: और सायंकाल खाली पेट चटायें। इससे छोटे बच्‍चों के सर्दी, जुकाम, छींक, खांसी और बुखार ठीक हो जायेगी। बडे लोगों के लिए 1/2 चम्‍मच चूर्ण का प्रयोग करें।

बनाने की विधि-
नीचे बताई गयी चीजे किसी भी किराना की दुकान पे आराम से मिल जायेगी। 
1- मिश्री-16 भाग 160 g.m
2-वंशलोचन - 8 भाग 80 g.m
3-पिप्पली-4 भाग 40 g.m
4- इलाइची- 2 भाग 20 g.m 
5-दालचीनी- 1 भाग 10 g.m 

इन सब को बरीक पीस ले। और बन गया आप का सितोपलादि चूर्ण
ये 2-4 ग्राम मधु या घी के साथ लिया जाता है

वैसे ये किसी भी मेडीकल स्टोर पे उप्लब्द है.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.