Friday, 14 August 2015

सिर दर्द दूर करने का देसी उपचार


















सिर दर्द दूर करने का देसी उपचार :-

1. तेज़ पत्ती की काली चाय में निम्बू का रस निचोड़ कर पीने से सर दर्द में अत्यधिक लाभ होता है।

2 .नारियल पानी में या चावल धुले पानी में सौंठ पावडर का लेप बनाकर उसे सर पर लेप करने भी सर दर्द में आराम पहुंचेगा।

3. सफ़ेद चन्दन पावडर को चावल धुले पानी में घिसकर उसका लेप लगाने से भी फायेदा होगा।

4. सफ़ेद सूती का कपड़ा पानी में भिगोकर माथे पर रखने से भी आराम मिलता है।

5. लहसुन पानी में पीस कर उसका लेप भी सर दर्द में आरामदायक होता है।

6. लाल तुलसी के पत्तों को कुचल कर उसका रस दिन में माथे पर 2 , 3 बार लगाने से भी दर्द में राहत देगा।

7. चावल धुले पानी में जायफल घिसकर उसका लेप लगाने से भी सर दर्द में आराम देगा।

8. हरा धनिया कुचलकर उसका लेप लगाने से भी बहुत आराम मिलेगा।

9 .सफ़ेद सूती कपडे को सिरके में भिगोकर माथे पर रखने से भी दर्द में राहत मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.