Thursday, 16 July 2015

पेट ( Stomach upset) की बीमारी का इलाज















पेट की बीमारी का इलाज!

अगर आपका पेट ख़राब है दस्त हो गया है , बार बार आपको टॉयलेट जाना पड़ रहा है तो इसकी सबसे अच्छी दवा है जीरा | आधा चम्मच जीरा चबाके खा लो पीछे से गुनगुना पानी पी लो तो दस्त एक ही खुराक में बंद हो जाते है ।

अगर बहुत ज्यादा दस्त हो … हर दो मिनिट में आपको टॉयलेट जाना पड़ रहा है तो आधा कप कच्चा दूध लीजिये बिना गरम किया हुआ और उसमे निम्बू डाल के जल्दी से पी लो | दूध फटने से पहले पीना है और बस एक ही खुराक लेना है बस इतने में ही खतरनाक दस्त ठीक हो जाते है |

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.