Tuesday, 28 July 2015

मुहांसे दूर करने के घरेलू नुस्खे













मुहांसे दूर करने के घरेलू नुस्खे

आप अपने चेहरे पर मुहांसों से परेशान हैं तो अपनाएं कुछ ऐसे नुस्खे जिससे आपकी सारी समस्या दूर हो जाएगी.

मुहांसे क्या हैं?
मुहांसे (Pimples or Acne) त्वचा की एक स्थिति है जो सफेद, काले और जलने वाले लाल दाग के रूप में दिखते हैं. यह लगभग 14 वर्ष की आयु से शुरू होकर 30 वर्ष तक कभी भी निकल सकते हैं. ये निकलते समय तकलीफ दायक होते हैं और बाद में भी इसके दाग-घब्बे चेहरे पर रह जाते हैं.

मुहांसों के कारण
- त्वचा में तेल की अत्यधिक मात्रा का स्राव
- हार्मोनल परिवर्तन के कारण
- त्वचा के बाहरी हिस्से में रुकावट
- वंशानुगत
- मासिक धर्म
- गर्भावस्था
- तनाव

मुहांसों के लिए घरेलू नुस्खे

- ताजा नींबू का रस मुहांसों और ब्लैक्हेडस पर लगाएं.

- एक चम्मच धनिया पाउडर के साथ थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलाकर मुहांसे वाली त्वचा पर लगाएं. इसे पूरी रात त्वचा पर लगे रहने दें और सुबह अपना चहरा ठंडे पानी से धो लें.

- करी पत्ते का पेस्ट बनाएं और अपनी त्वचा पर पूरी रात लगे रहन दें और सुबह उठकर अपना चेहरा गुनगुने पानी से धो लें. यह झुर्रियों को हल्का करने में मदद करता है.

- कच्चे दूध के साथ जायफल (Jaiphal) का पेस्ट बनाएं. मुहांसो और ब्लैक्हेडस पर 20 मिनट या रात भर लगे छोड़ दें. यह तब तक करते रहें जब तक चेहरा साफ नहीं हो जाता. इसे कम से कम 10-12 दिनों तक करें तभी चेहरे में असर दिखेगा.

- सूखी त्वचा के लिए चिकने पत्थर पर चंदन और कच्चे दूध की कुछ बूंदों के साथ रगड़ें. इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं. 1 घंटे के लिए रखकर धो लें.

- चिकनी त्वचा के लिए चंदन और गुलाब जल का पेस्ट बनाएं जिसे प्रभावित क्षेत्रों पर 1 घंटे के लिए रखें और धो लें.

- ताजा मेथी के पत्तों का पेस्ट बनाएं और यह रात भर में आपके मुहांसो को साफ कर देगा.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.