Monday 14 July 2014

रोगों का तोरई से उपचार -

















रोगों का तोरई से उपचार -

१- तोरई के टुकड़ों को छाया में सुखाकर
कूट लें | इसके बाद इन टुकड़ों को नारियल
के तेल में चार दिन तक डालकर रखें | फिर
इसे उबालें और छानकर बोतल में भर लें | इस
तेल से सिर की मालिश करने से बाल काले
हो जाते हैं |
२- तोरई के पत्तों को पीस लें | यह लेप
कुष्ठ पर लगाने से लाभ मिलता है |
३- तोरई की सब्जी के सेवन से कब्ज दूर
होती है और बवासीर में आराम मिलता है |
४- तोरई पेशाब की जलन और पेशाब
की बिमारी दूर करने में लाभकारी है |
५- तोरई की जड़ को ठन्डे पानी में
घिसकर फोड़े की गाँठ पर लगाने से
जल्दी ही गाँठ ख़त्म होने लगती है |
६- तोरई के सेवन से घुटनों के दर्द में आराम
मिलता है |

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.