Thursday 24 July 2014

मोटापा एवं अनेक रोगों से मुक्त होनेका अचूक उपाय










मोटापा एवं अनेक रोगों से मुक्त होने का अचूक उपाय

मेथी दाना -250 ग्राम ,
अजवाइन-100 ग्राम ,
काली जीरी-50 ग्राम ।

उपरोक्त तीनो चीज़ों को साफ़ करके हल्का सा सेंक लें ,फिर तीनों को मिलाकर मिक्सर में इसका पॉवडर बना लें और कांच की किसी शीशी में भर कर रख लें ।
रात को सोते समय 1/2 चम्मच पॉवडर एक गिलास कुनकुने पानी के साथ नित्य लें ,इसके बाद कुछ भी खाना या पीना नहीं है ।
इसे सभी उम्र के लोग ले सकते हैं फायदा पूर्ण रूप से 80-90 दिन में हो जायेगा ।

लाभ :- इस चूर्ण को नित्य लेने से शरीर के कोने -कोने में जमा पड़ी सभी गंदगी (कचरा )मल और पेशाब द्वारा निकल जाता है , फ़ालतू चर्बी गल जाती है ,
चमड़ी की झुर्रियां अपने आप दूर हो जाती है, और शरीर तेजस्वी और फुर्तीला हो जाता है। 

अन्य लाभ इस प्रकार हैं 

1. गठिया जैसा ज़िद्दी रोग दूर हो जाता है 

2. शरीर की रोग प्रतिकारक शक्ति को बढ़ाता है ।

3. पुरानी कब्ज़ से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाती है ।

4. रक्त -संचार शरीर में ठीक से होने लगता है ,शरीर की रक्त -नलिकाएं शुद्ध हो जाती हैं ,रक्त में सफाई और शुद्धता की वृद्धि होती है ।

5. ह्रदय की कार्य क्षमता में वृद्धि होती है, कोलेस्ट्रोल कम होता है ,जिस से हार्ट अटैक का खतरा नहीं रहता |

6. हड्डियां मजबूत होती हैं ,कार्य करने की शक्ति बढ़ती हैं ,स्मरण शक्ति में भी वृद्धि होतीहै । थकान नहीं होती है ।

7. आँखों का तेज़ बढ़ता है, बहरापन दूर होता है, बालों का भी विकास होता है, दांत मजबूत होते हैं ।

8. भूतकाल में सेवन की गयी एलोपैथिक दवाओं के साइड - इफेक्ट्स से मुक्ति मिलती है ।

9. खाना भारी मात्रा में या ज्यादा खाने के बाद भी पच जाता है (इसका मतलब ये नहीं है कि आप जानबूझ कर ज्यादा खा ले) ।

10. स्त्रियों का शरीर शादी के बाद बेडौल नहीं होता ,शेप में रहता है ,,शादी के बाद होने वाली तकलीफें दूर होती हैं ।

11. चमड़ी के रंग में निखार आता है ,चमड़ी सूख जाना ,झुर्रियां पड़ना आदि चमड़ी के रोगों से शरीर मुक्त रहता है ।

12. शरीर पानी ,हवा ,धूप और तापमान द्वारा होने वाले रोगों से मुक्त रहता है

13. डाइबिटीज़ काबू में रहती है, चाहें तो इसकी दवा ज़ारी रख सकते हैं।

14. कफ से मुक्ति मिलती है ,नपुंसकता दूर होती है, व्यक्ति का तेज़ इस से बढ़ता है ,जल्दी बुढ़ापा नहीं आता, उम्र बढ़ जाती है |

15. कोई भी व्यक्ति ,किसी भी उम्र का हो ,इस चूर्ण का सेवन कर सकता है,मात्रा का ध्यान रखें ।

14 comments:

  1. मैंने ये लेना चालू किया हे परनतु मुझे इस से कब्ज हो गैइ हे

    ReplyDelete
  2. मैंने ये लेना चालू किया हे परनतु मुझे इस से कब्ज हो गैइ हे

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ji ho salta hai scuro me aapko ye constipation ho, lekin rozana lete rahen sab theek ho jayega, ye safai ka ek process hai __()__

      Delete
  3. दवा को गुनगुने पानी से लेना है और पूरा एक गिलास पानी पीना है लगातार लेते रहें और फर्क देखें

    ReplyDelete
  4. one of the best medicine for any disese

    ReplyDelete
  5. मैंने यह दवा तीन महीने लगातार ली है।और इसके साथ ही मेने सुबह में योगा और वॉकिंग जारी रखा।इससे मेरा वजन 70kg से घटकर 54kg हो गया।आज में अपने आप में बहुत तन्दरुस्त और फुर्तीला महसूस कर रहा हूँ।वाकयी यह बहुत ही चमत्कारी दवा है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bahut bahut shukriya aapne apne anubhav share kiye.. __()__

      Delete
  6. क्या इस दवा को दिन में खाने बाद लिया जा सकता है, फाइदा होगा, साइड इफैक्ट तो नहीं होगा?

    ReplyDelete
  7. मधु ओरोरा जी बतायें - क्या इस दवा को दिन में खाने बाद लिया जा सकता है, फाइदा होगा, साइड इफैक्ट तो नहीं होगा?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ji nahi is dawa ko raat me khata kanen k baad hi liga jana chahiye jis se subh pet chi taras se sacf haga

      Delete
  8. Ji nahi is dawa ko raat me khata kanen k baad hi liga jana chahiye jis se subh pet chi taras se sacf haga

    ReplyDelete
  9. मधु जी, मैं मीडिया में काम करता हूं और देर रात घर जाता हूं, रात दो या तीन बजे सोता हूं और सुबह में नौ या 10 बजे उठता हूं, ऐसे में इस दवा को कब लूू.रात में दो बजे के आसपास खाना खात हूूं.गैस व कोलेस्ट्रोल की अन्य दवा भी ले रहा हूं. कैसे दोनों साथ लें. अन्य दवा भी लेना जरूरी है. आप सलाह दें.

    ReplyDelete
  10. Ji shama karen, maine jawab to post kiya tha pata nahi koi galti ho gayi hogi __()__

    1. pehli baat aap ye dawa kun lena chaste hain?
    2. Dusri baat aap apne khana khane ka time agar badal sakte hain to wo kar ke dekhen
    3. Teesri baat gas aur cholesterol ke like bahut si gharelu dawayen hain wo karen
    4. Chouthi baat Cholesterol koi bimari nahi hai Google par check karen. Pichli bar maine link diya the shared is liye wo comment hate diya gya hai

    Google pat cholesterol scam check karen, ek doctor hain jihone kit likhi hai 'Hospital se kinda raise lateen' wo padhen, uni video you tube par dekhne aapko aapki bimariyon ka ill mil jayega. main kiss ko promote nahi kar ahi but us me ye likha hai k doctor lis tarah se aapko bimari hai bata kar darate hain. Dr ka naam hai Biswaroop Roy Chowdhary

    ReplyDelete

Note: only a member of this blog may post a comment.