Wednesday 9 July 2014

पेशाब में जलन

पेशाब में जलन:-

को अपनाकर आप काफी हद तक रोगो से बच सकते हैं।
पेशाब में जलन होने या रुकावट होने के बहुत से कारण हैं।
कुछ कारण नीचे लिखे गए हैं-:
गर्म तासीर वाले आहार लेना।
अधिक खट्टे और मिर्च मसाले वाले खाद्द पदार्थ खाना।
धूम्रपान करना।
शराब और नशीले पदार्थों का सेवन करना।
दूषित पानी पीना और दूषित भोजन करना।
पेशाब व मल के रोके रखना 

उपचार
गर्म तासीर वाले आहार बिलकुल बंद कर दें।
जिन लोगों को पेशाब में जलन या रुकावट होती है उन्हें शराब, दही, सिरका, केला आदि नहीं खाना चाहिए।
चार छोटी इलायची के बीज निकालकर पीस लें। अब इसे खाएं इसके ऊपर बिना मीठा गुनगुना दूध पी लें। 
इस तरह से दिन में तीन बार लें। इससे रोगी को काफी आराम मिलेगा।
ताजा मूली के पत्तों को काट पीसकर आधा कटोरी रस पिएं। कुछ दिनों में पेशाब में जलन नहीं होगी।
दिन में दो बार कैस्टर ऑयल के दो बड़े चम्मच एक कटोरी पानी में मिलाकर पिएं। 
कपड़े को गिला करके नाभि पर रखे तो पेशाब में और पेशाब की जगह होनेवाली जलन शीघ्र ही कम हो जायेगी |
सबसे पहले तो खूब सारा पानी पिये नहीं तो शरीर में पानी की कमी हो जाएगी और पेशाब पीले रंग की दिखाई पड़ने लगेगी। दिन में कुछ घंटो के भीतर 2-3 गिलास पानी पिये।
नारियल का पानी डीहाइड्रेशन तथा पेशाब की जलन को ठीक करता है। आप चाहें तो नारिल पानी में गुड और धनिया पाउडर भी मिला कर पी सकते हैं।
एक पानी के गिलास में 1 चम्‍मच धनिया पाउडर मिला कर रातभर के लिये भिगो दें। सुबह उसे छान लें और उसमें चीनी या फिर गुड मिला कर पी लें।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.