Tuesday 29 July 2014

ताली बजाना








सिर्फ ताली बजाकर ही किसी भी रोग से छुटाकारा पाया जा सकता है।
हमारे देश के मंदिरों में या अन्य स्थानों पर आरती या भजन गाते समय ताली बजाने की जो प्रथा है वह प्राचीन काल के वैज्ञानिकों ने शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए बनाई है। ताली बजाने से न सिर्फ रोगों से रक्षा होती है बल्कि कई रोगों का इलाज भी हो जाता है जैसे- कि ताला खोलने के लिए चाबी की आवश्यकता होती है वैसे ही कई रोगों को दूर करने में यह ताली, चाबी का ही काम नहीं करती है बल्कि कई रोगों का ताला खोलने वाली होने से इसे मास्टर की भी कहा जा सकता है।
हाथों से नियमित रूप से ताली बजाकर कई रोग दूर किए जा सकते हैं।
स्वास्थ्य की समस्याओं को सुलझाया जा सकता है।
ताली दुनिया का सर्वोत्तम एवं सरल सहज योग है और प्रतिदिन यदि नियमित रूप से 2 मिनट भी तालियां बजाएं तो फिर किसी हठयोग या आसनों की जरूरत नहीं होती है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.