नीम का तेल -
- दांतों और मसूड़ों की समस्या में इसके तेल की कुछ बूंदों मंजन में मिला कर मले.
- कील-मुंहासों और त्वचा के दाग दूर करने के लिए
- बाल गिर रहे हो तो इसे लगा कर देखे. इससे जूएं-लीखें भी दूर हो जाती हैं.
- बालों को चमकदार, स्वस्थ बाल के लिए,सूखापन दूर करने के लिए
- नाखून स्निग्ध बनाता है, और भंगुर नाखून(टूटने और विकृत होने की समस्या) को हटाता है.नाखून के कवक(फंगल) से छुटकारा मिलता है.
- एक जैविक कीटनाशक(pesticide) के रूप में काम करता है:
- नीम मच्छरों को दूर रखता है और यह आपकी त्वचा के लिए अच्छा है.
- किसानों के लिए यह जैविक कीटनाशक का काम करता है. यह पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता. यह जमीन या पानी की आपूर्ति में कोई हानिकारक पदार्थ नहीं मिलाता .यह बायोडीग्रेडेबल है. यह मधुमक्खियों और केंचुए के रूप में उपयोगी कीड़े को नुकसान नहीं पहुंचाता .
- जोड़ों में दर्द हो तो नीम के तेल की मालिश से लाभ होता है.
- फीलपांव के रोगी को 5 से 10 बूंद नीम का तेल प्रतिदिन 2 बार सेवन करना चाहिए.
- जलने की वजह से शरीर में जख्म बन जाने पर नीम का तेल लगाने से जख्म जल्दी ठीक हो जाते हैं.इन्फेक्शन से बचाता है.
- आधा चम्मच नीम का तेल दूध में मिलाकर सुबह-शाम को पीने से रक्तप्रदर और सभी प्रकार के प्रदर बन्द हो जाता है.
- कान के दर्द और कान बहने में नीम का तेल लगाने से लाभ होता है.
- नीम के तेल में चालमोंगरे का तेल बराबर मात्रा में मिलाकर शीशी में भरकर रख लें. इस तेल को सफेद दागों पर लगा लें और 5 से 6 बूंद बताशे में डालकर खा लें.
- नीम के तेल को सूंघने मात्र से बाल काले हो जाते हैं। इसकी २ बूँद नाक में डाले .
- नीम के तेल की मालिश करने से सिर के दर्द में आराम आता है.
- नीम तेल और सरसों तेल में थोड़ा कपूर मिला ले. इसका दिया जलाने से कीड़े और मच्छर दूर रहते है.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.