Monday, 12 January 2015

मोतीझरा ( टॅायफायड़ ) कभी नहीं होगा दुबारा












मोतीझरा ( टॅायफायड़ ) कभी नहीं होगा दुबारा

मुन्नका -02
बड़ी इलायची -02
छोटी पीपल -02
लौंग -04
काली मिर्च -05
काकड़ा सिंगी -03 मासा
नागरमोथा -03 मासा
खुबकला -03 मासा
सोंठ -03 मासा
तुलसी के पत्ते -05
बतासे -05
मुलहटी -03 मासा

इन सबको एक साथ कूटकर एक पाव पानी में बिना ढके उबालें , जब पानी एक चौथाई रहे जाए तो बाकि बचे पानी को छानकर पी जाए इस तरह काढ़े को तीन रात को सोने से पहले प्रयोग करें , 

बच्चोँ के लिए मात्रा को आधी या चौथाई रखें , 

तीन काढ़े पीने से मोतीझारा ठीक हो जाता है और बुखार उतर जाता है , तब कलोरोफैनिकोल सिरप 10 दिन तक 2 चम्मच रोजाना पीने से दोबारा टॅायफायड़ कभी नहीं होगा

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.