Wednesday, 21 January 2015

बेड कोलेस्ट्रॉल-क्या लें, क्या न लें












बेड कोलेस्ट्रॉल-क्या लें, क्या न लें

क्या लें :

* एक दिन में तीन चम्मच तेल लेना चाहिए। एक ही तेल का सेवन लगातार नहीं करना चाहिए। बदल बदल कर तेल का प्रयोग करें। कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण में रखने हेतु आलिव आयल और सरसों का तेल अच्छा होता है। इनके प्रयोग के लिए एक बात का ध्यान रखना पड़ता है कि इन्हें अधिक तेज गर्म न किया जाए।

* रेशेदार खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करें। फाइबल कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम करने में मदद करता है। अनाज में गेहूं, ज्वार, बाजरा, जई आदि का सेवन करें। चाहें तो गेहूं और बाजरे के आटे को मिलाकर उससे बनी चपाती खा सकते हैं। दलिया, स्प्राउट्स, ओट्स और दालों में फाइबर की मात्रा काफी होती है। इसका सेवन नाश्ते में कर सकते हैं। आटे में चोकर मिलाकर उसकी चपाती लें।

* मेथी, लहसुन, प्याज, हल्दी, सोयाबीन का सेवन करें। इनसे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है।

* एच डी एल गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने हेतु 5-6 बादाम, 1-2 अखरोट का नियमित सेवन करें।

* बींस, फिश लिवर आयल, फ्लैक्स सीड्स खाने चाहिए। इनमें ओमेगा थ्री की मात्रा काफी होती है। जो हृदय हेतु लाभप्रद है।

* हरी सब्जियों, शलगम, मटर, ओट्स, सनफ्लावर सीड्स में काफी मात्रा में फॉलिक एसिड होता है।

* कोलेस्ट्रॉल लेवल घटाने में मदद करते हैं।

* अंडे की जर्दी का सेवन न करें। बस सफेद हिस्सा खाएं। स्किम्ड दूध या सोया मिल्क लें। इनमें फैट्स की मात्रा नहीं होती।

* कोलेस्ट्रॉल लिवर के डिस्आर्डर से बढ़ता है। लिवर की सफाई पर ध्यान दें। आंवला जूस और वेजीटेबल जूस लाभप्रद हैं। इसका नियमित सेवन करें।

क्या न लें :

* मलाई युक्त दूध, रेड मीट, अंडे के पीले भाग में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अधिक होती है इनसे बचें।

* बैड कोलेस्ट्रॉल यानी एल डील एल बढ़ा हुआ है तो चीनी, चावल, मैदा न खाएं।

* मियोनिज, नारियल तेल, वनस्पति, तेल, देसी घी, मक्खन में सेचुरेडिट फैट होते हैं। इनके सेवन से बचें।

* बिस्किट, नमकीन, मट्ठी, बेकरी प्रॉडक्टस न लें क्योंकि इनमें ट्रासफैट होता है जो सीधा लिवर को नुकसान पहुंचाता है। इन्हें न खाएं।

* प्रोसेस्ड और जंक फूड से बचें पेस्ट्री, केक, आइस्क्रीम, मिठाई आदि से परहेज करें।

* फुल क्रीम दूध और उससे बना पनीर, खोया खाने में परहेज करें।

* उड़द दाल, नमक, चावल, काफी का सेवन कम से कम करें।

* नारियल और नायिरल का दूध न पिएं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.