Thursday 22 January 2015

ब्लैक सीड करेंगे आपका भविष्य रोग मुक्त














ब्लैक सीड करेंगे आपका भविष्य रोग मुक्त

पूरी तरह संतृप्त किए गए बीज में जिंदगी की अत्यधिक ताकत होती है। ब्लैक सीड यानी कलौंजी के सेवन से आपका भविष्य रोग मुक्त बनता है। कलौंजी को रोमन कोरिएंडर, ब्लैक सीसेम, ब्लैक क्यूमिन, ब्लैक कैरावे तथा अनियन सीड के नाम से भी जाना जाता है। इसका इस्तेमाल औषधि, मसाले तथा सौंदर्य प्रसाधनों के तौर पर किया जाता है।

कैसे करें इसका सेवन 

- कलौंजी के बीजों का सीधा सेवन किया जा सकता है।

- एक छोटा चम्मच कलौंजी को शहद में मिश्रित करके इसका सेवन करें।

- पानी में कलौंजी उबालकर छान लें और इसे पीएं।

- दूध में कलौंजी उबालें। ठंडा होने दें फिर इस मिश्रण को पीएं।

- कलौंजी को ग्राइंड करें तथा पानी तथा दूध के साथ इसका सेवन करें।

- कलौंजी को ब्रैड, पनीर तथा पेस्ट्रियों पर छिड़क कर इसका सेवन करें।

अध्ययन क्या कहते हैं 

टाइप-2 डायबिटीज : प्रतिदिन 2 ग्राम कलौंजी के सेवन के परिणामस्वरूप तेज हो रहा ग्लूकोज कम होता है। इंसुलिन रैजिस्टैंस घटती है,बीटा सैल की कार्यप्रणाली में वृद्धि होती है तथा ग्लाइकोसिलेटिड हीमोग्लोबिन में कमी आती है।

मिर्गी : 2007 में हुए एक अध्ययन के अनुसार मिर्गी से पीड़ित बच्चों में कलौंजी के सत्व का सेवन दौरे को कम करता है।

उच्च रक्तचाप : 100 या 200 मिलीग्राम कलौंजी के सत्व के दिन में दो बार सेवन से हाइपरटैंशन के मरीजों में ब्लड प्रैशर कम होता है।

दमा : कलौंजी को पानी में उबालकर इसका सत्व पीने से अस्थमा में काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.