Tuesday 1 March 2016

अधिक पेशाब आना, कारण और उपचार















अधिक पेशाब आना, कारण और उपचार

कारण ?
1. यदि छोटे बच्चों को अधिक पेशाब आता है तो उनके पेट में कीड़े हो सकते हैं।

2 अधिक चाय. कॉफ़ी, शराब और ठंडे पेय पीना।

3. ठंडे पानी में भीगने से भी पेशाब अधिक आता है।

4. जिन लोगों को प्रमेह या डायबिटीज होता है उन्हें भी अधिक पेशाब आता है।

उपचार
1.अधिक चाय, कॉफ़ी, शराब, बीयर और ठंडे पेय पीना बंद कर दें अगर बिलकुल बंद नहीं सकते तो थोड़ी मात्रा में ही पिएं….

2. दिन में दो बार एक चम्मच अजवाइन को नमक के साथ खाकर पानी पी लें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में अधिक पेशाब का रोग ठीक हो जाएगा…..

3. रोजाना नाश्ते में नाश्ता करने के बाद दो पके केले खाएं। कुछ ही दिनों अधिक पेशाब आना बंद हो जाएगा…..

4. मेथी का साग खाने से अधिक पेशाब आने की समस्या ठीक हो जाती है।
मेथी के साग की मात्रा एक कटोरी होनी चाहिए।

5. अगर बच्चा अधिक पेशाब करता है तो जायफल घिसकर एक चौथाई
चम्मच चटाकर बच्चे को दूध पिला दें। 3 से 4 दिनों में अधिक पेशाब 
आना बंद हो जाएगा…….

6. पालक का साग खाने से भी अधिक पेशाब आना सामान्य हो जाता है।
रोजाना एक कटोरी पालक का साग खाएं..

7. अनार पेस्‍ट ::यह मूत्राशय की गर्मी को कम करता है। अनार के छिलके का पेस्‍ट बनाइये और उसका छोटा भाग पानी के साथ दिन में दो बार खाइये। ऐसा 5 दिनों के लिये करें, आपको इससे आराम मिलेगा।

8. कुलथी का प्रयोग कुलथी में कैल्‍शियम, आयरन और पॉलीफिनॉल होता है, जो कि एंटीऑक्‍सीडेंट से भरा होता है। थोड़ी सी कुलथी को गुड के साथ रोज सुबह लेने से मूत्राशय की खराबी दूर हो जाएगी।

9. मेथी मेथी पावडर को सूखी अदरक और शहद के साथ मिला कर पानी के साथ खाएं। ऐसा हर दो दिन पर करें। आपको रिजल्‍ट साफ दिखाई देगा।

10. बेकिंग सोडा यह पेशाब के पीएच बैलेंस को नियंत्रित करेगा। आधा चम्‍मच बेकिंग सोडा को 1 गिलास पानी के साथ मिक्‍स कर के पियें।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.