Tuesday 1 March 2016

कमर का दर्द एवं पीठ दर्द


















कमर का दर्द एवं पीठ दर्द 

एक मिटटी के बर्तन में रात को पचास ग्राम गेहूँ के दाने पानी में भिगो दें फिर सुबह इन भीगे हुए गेहूँ के साथ तीस ग्राम खसखस के बीज तथा तीस ग्राम सूखी धनिया की मींगी मिलाकर बारीक-बारीक पीस लें अब इस पिसी हुई चटनी को आधा किलो दूध में पका लें और खीर बना लें स्वाद के लिए हल्की मिश्री मिला ले अब इस खीर को आवश्यकतानुसार सप्ताह-दो सप्ताह खाने से कमर का दर्द एवं पीठ दर्द चला जाता है एवं ताकत बढती है

कमर दर्द -सर्वाइकल --स्पाॉन्डिलाइसिस

मार्किट में आसानी से मिलने वाली अजवाइन को तवे के ऊपर मंदी आंच पर सेंक लें जब वो ठंडी होने लगे तो पानी के साथ निगल लें. कमर दर्द के अलावा बाए के दर्द में आराम मिलेगा। ऐसा आप 10 दिन तक करे लाभ मिलने लगेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.